वर्ण विक्षेपण क्षमता

वर्ण  विक्षेपण क्षमता

परिभाषा :- किन्हीं दो रंगों की किरणों के कोणीय वर्ण विक्षेपण और माध्य किरण के विचलन के अनुपात को उन रंगों के लिए प्रिज्म की वर्ण-विक्षेपण क्षमता कहते हैं। इसे ω ओमेगा से प्रदर्शित करते हैं।

【माध्य किरण वह किरण है , जिसका अपवर्तनांक उन दो रंगों की किरणों के अपवर्तनाको के औसत के बराबर होता है। 】

सूत्र के रूप में ,

वर्ण विक्षेपण क्षमता =बैंगनी और लाल रंग की किरणों का कोणीय वर्ण विक्षेपण / माध्य किरण (पीले रंग की किरण) का विचलन-कोण

ω = θ/δy = (δv – δr)/δy ……….(1)

जहाँ δv = बैंगनी रंग का विचलन तथा
δr = लाल रंग का विचलन

परन्तु δv = (μv-1)A , δ= (μr-1)A तथा
δy = (μy-1)A

जहाँ μv ,μr व μy क्रमशः बैंगनी , लाल व पीले रंग की किरणों के लिए प्रिज्म के लिए प्रिज्म के पदार्थ के अपवर्तनांक तथा A प्रिज्म का कोण है।

समीकरण (1) मे मान रखने पर ,

ω =  (μv-1)A – (μr-1)A / (μy-1)A

   = (μv – μr) A /  (μy-1)A

ω = (μv – μr) / (μy-1)A

अतः varn vikshepan क्षमता प्रिज्म के कोण पर निर्भर नहीं करती।

संचार तंत्र किसे कहते हैं ?

एनालॉग तथा डिजिटल संचार किसे कहते हैं ?

मॉडेम (Modem) किसे कहते हैं?

विमॉडुलन(Demodulation ) किसे कहते हैं ?

मॉडुलन (Modulation ) किसे कहते हैं?

फैक्स (Fax) किसे कहते हैं?

इण्टरनेट (Internet) किसे कहते हैं?

Uses of electricity

द्वितार लाइन (Two Wire Line)

समाक्षीय केबल (Co-axial Cable) किसे कहते हैं?

टेलीफोन लिंक (Telephone links)

educationallof
Author: educationallof

35 thoughts on “वर्ण विक्षेपण क्षमता

  1. Hello There. I found your blog using msn. This is a really well written article.
    I’ll be sure to bookmark it and return to read more of your useful info.
    Thanks for the post. I’ll certainly return.

Comments are closed.

error: Content is protected !!