विमॉडुलन (Demodulation) किसे कहते हैं?

विमॉडुलन (Demodulation) :-

विमॉडुलन (Demodulation)

वायरलेस सिग्नल या मॉडुलित सिग्नल की आवृत्ति अत्यधिक होती है।

यह आवृत्ति श्रव्य सीमा से बाहर होती है।

इस आवृत्ति से टेलीफोन अभिग्राही या लाउडस्पीकर के डायफ्रॉम कम्पन नहीं कर सकते।

अतः मूल संदेश सिग्नल या श्रव्य आवृत्ति तरंगों को उच्च आवृत्ति वाली वाहक तरंगों से पृथक् करना आवश्यक हो जाता है।

मॉडुलित सिग्नल से मॉडुलक सिग्नल और वाहक तरंग को अलग अलग करने की प्रक्रिया को विमॉडुलन (Demodulation) कहते हैं।

इसे संसूचन (Detection) भी कहते हैं। इस प्रक्रिया हेतु प्रयुक्त परिपथ को विमॉडुलक (Demodulator) या संसूचक (Detector) कहते हैं।

स्पष्ट है कि विमॉडुलन मॉडुलन की विपरीत प्रक्रिया है।

किसी संदेश सिग्नल (20 हर्ट्ज से 20 किलो हर्ट्ज) को प्रेषित करने योजनावत् व्यवस्था (Schematic Arrangement) दी गई है।

विमॉडुलन ( Demodulation)

सर्वप्रथम मूल संदेश या सूचना को उचित ट्रान्सड्यूसरों (जैसे – माइक्रोफोन ) की सहायता से संदेह सिग्नल में परिवर्तित किया जाता है।

इस सिग्नल का किसी विधि द्वारा मॉडुलन किया जाता है। तत्पश्चात मॉडुलित तरंग को प्रवर्धित कर प्रेषित्र ऐण्टिना को भेजा जाता है ,

जहाँ से इस सिग्नल को विकिरित (Dediate) किया जाता है।

अभिग्राही ऐण्टिना पर प्राप्त सिग्नल प्रायः दुर्बल होता है।

अतः सर्वप्रथम इस सिग्नल का प्रवर्धन किया जाता है।

इस प्रवर्धित सिग्नल को विमॉडुलक में भेजा जाता है जो मूल सिग्नल (श्रव्य आवृत्ति सिग्नल) से वाहक तरंग को अलग कर देता है।

तत्पश्चात श्रव्य सिग्नल को पुनः प्रवर्धक के द्वारा प्रवर्धित किया जाता है।

अब इस सिग्नल को लाउडस्पीकर में भेजा जाता हैं , जो उसे पुनः मूल संदेश में परिवर्तित कर देता है।

Read more ….

कूलॉम का व्युत्क्रम वर्ग-नियम:-

विद्युत शक्ति की परिभाषा , मात्रक एवं विमीय सूत्र:-

पोलेराइड किसे कहते हैं :-

तरंग प्रकाशिकी किसे कहते हैं ? बताइए

मुक्त इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग :-

लेंसों से सम्बंधित प्रश्न :-

फ्रेनेल दूरी किसे कहते हैं :-

न्यूटन के कणिका सिद्धांत की अमान्यता के कारण :-

प्रिज्म से अपवर्तन सम्बंधित बहुविकल्पीय प्रश्न Part -02 :-

प्रीज्म से अपवर्तन सम्बंधित बहुविकल्पीय प्रश्न Part -03 :-

प्रिज्म से अपवर्तन सम्बंधित बहुविकल्पीय प्रश्न Part -01 :-

विस्थापन विधि द्वारा उत्तल लेंस की फोकस दूरी ज्ञात करना

स्पेक्ट्रोमीटर या वर्णक्रममापी किसे कहते हैं ?

ट्रान्जिस्टर के उभयनिष्ठ आधार विधा में अभिलाक्षणिक

थॉमसन द्वारा e/m का निर्धारण :-

संचार तंत्र किसे कहते हैं ?

एनालॉग तथा डिजिटल संचार किसे कहते हैं ?

educationallof
Author: educationallof

8 thoughts on “विमॉडुलन (Demodulation) किसे कहते हैं?

  1. Pingback: - educationallof
  2. I do not even know how I ended up here, but I thought this post was great.

    I do not know who you are but definitely you are going to a famous blogger if you aren’t already 😉
    Cheers!

  3. Hello there! Quick question that’s totally off topic. Do you know how to make your site mobile friendly? My web site looks weird when browsing from my iphone. I’m trying to find a theme or plugin that might be able to fix this issue. If you have any recommendations, please share. Thank you!

Comments are closed.

error: Content is protected !!