ठोस किसे कहते हैं

ठोस किसे कहते हैं

ठोस किसे कहते हैं

प्रत्येक ठोस में उसके अणु या परमाणु के स्थान नियत (Fixed Location) होते हैं तथा उनके बीच की औसत दूरी नियत होती है।

अणुओं या परमाणुओं के बीच की औसत दूरी नियत होने के कारण ही प्रत्येक ठोस की निश्चित आकृति तथा आकार होता है।

अणुओं और परमाणुओं की आन्तरिक व्यवस्था के आधार पर ठोसों को दो वर्गों में वर्गीकृत किया गया है-

(1) क्रिस्टलीय ठोस और

(2) अक्रिस्टलीय ठोस

 1. क्रिस्टलीय ठोस (Crystalline Solids) –

क्रिस्टलीय ठोस वे होते हैं जिनके अणु या परमाणु विशिष्ट ज्यामितीय आकृति में सममित रूप से व्यवस्थित होते हैं।

उनमें त्रिविमीय (Three-Dimensional) सममितता पायी जाती है

अर्थात् क्रिस्टलीय ठोस के अणु या परमाणु नियमित, पुनरावृत्त त्रिविमीय पैटर्न में व्यवस्थित होते हैं।

दूसरे शब्दों में, सभी क्रिस्टलीय ठोस छोटे-छोटे एकसमान वास्तु खण्डों (Building Blocks) के एक दूसरे पर संयोग से बने होते हैं। इस प्रकार दीर्घ परास कोटि (Long Range Order) की उपस्थिति क्रिस्टलीय ठोस का सुस्पष्ट गुण होता है।

सोडियम क्लोराइड, हीरा, शक्कर, गंधक, चाँदी आदि क्रिस्टलीय ठोस हैं।

क्रिस्टलीय ठोसों में निम्न विशेषताएँ होती हैं –

(i) इनके अणु या परमाणु निश्चित ज्यामितीय आकृति में व्यवस्थित होते हैं ।

(ii) इनमें दीर्घ परास कोटि पायी जाती है अर्थात् क्रिस्टल एक दिये गये पैटर्न के तीनों विमाओं में आवर्ती रूप से (Periodically) पुनरावृत्ति के फलस्वरूप बनता है।

(iii) इनका एक निश्चित गलनांक होता है।

(iv) ये विषमदैशिक (Anisotropic) होते हैं अर्थात् भिन्न-भिन्न दिशाओं में इनके भौतिक गुण, जैसे विद्युत् चालकता, अपवर्तनांक, ऊष्मीय चालकता, यान्त्रिक सामर्थ्य (Mechanical strength) आदि भिन्न भिन्न होते हैं।

(v) ये वास्तविक ठोस होते हैं।

2. अक्रिस्टलीय ठोस (Amorphous Solids)-

अक्रिस्टलीय ठोस के अणु या परमाणु सममित व्यवस्थित नहीं होते हैं।

अक्रिस्टलीय ठोसों में दीर्घ परास कोटि नहीं पायी जाती है।

अक्रिस्टलीय टोस्ट में अणुओं या परमाणुओं को व्यवस्था किसी द्रव में व्यवस्था के समान होती है,

किन्तु दोनों व्यवस्थाओं में अंतर होता है।

अक्रिस्टलीय ठोसों में अणुओं या परमाणुओं की स्थिति एक-दूसरे के सापेक्ष स्थिर होती है,

जब एवों में उनके अणुओं या परमाणुओं की स्थिति एक-दूसरे के सापेक्ष गतिशील होती है।

अक्रिस्टलीय ठोस का काचाभ ठोस (Glassy Solids) भी कहते हैं।

काँच, रबर, प्लास्टिक आदि अक्रिस्टलीय ठोस हैं। रूप मे

अक्रिस्टलीय ठोसों में निम्न विशेषताएँ पायी जाती हैं –

(i) इनके अणु या परमाणु सममित रूप से व्यवस्थित नहीं होते हैं।

( ii) इनमें दीर्घ परास कोटि नहीं पायी जाती है अपितु लघु परास कोटि (Short Range Order) पायी जाती है।

(iii) इनका कोई निश्चित गलनांक नहीं होता।

(iv) इनमें समदैशिक (Isotropic) गुण पाया जाता है अर्थात् सभी दिशाओं में इनके भौतिक गुण वही

(v) ये वास्तविक ठोस नहीं होते अपितु ये अतिशीतित (Super Cooled) द्रव होते हैं।

क्रिस्टलीय और अक्रिस्टलीय ठोसों में अन्तर

क्रमांक क्रिस्टलीय ठोस अक्रिस्टलीय ठोस
1. क्रिस्टलीय ठोस के अणु या परमाणु तीनों विमाओं में एक निश्चित क्रम में सममित रूप से व्यवस्थित होते हैं। अक्रिस्टलीय ठोस के अणु या परमाणु निश्चित क्रम में सममित रूप से व्यवस्थित नहीं होते हैं।
2. इनमें दीर्घ परास कोटि पायी जाती है। इनमें लघु प्रयास कोटि पायी जाती है।
3. इसका गलनांक निश्चित होता है। इसका गलनांक निश्चित नहीं होता है।
4. इनमें विषमदैशिक गुण होता है। इसमें समदैशिक गुण होता है।
5. ये वास्तविक ठोस होते हैं। ये अतिशीतित द्रव होते हैं।

चित्र  (a) में क्रिस्टलीय ठोस तथा  (b) में अक्रिस्टलीय ठोस प्रदर्शित किये गये हैं।

प्रत्येक ठोस, दो परमाणुओं A और B से मिलकर बना है।

 

परमाणु A को काले डॉटों (Black Dots) से तथा परमाणु B को वृत्तों से प्रदर्शित किया गया है।

प्रत्येक परमाणु तीन B परमाणुओं से तथा प्रत्येक B परमाणु दो A परमाणु से घिरा हुआ है।

क्रिस्टलीय ठोस , ठोस किसे कहते हैं

अक्रिस्टलीय ठोस , ठोस किसे कहते हैं

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता :-

 एकल स्लिट द्वारा प्रकाश का विवर्तन :-

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता :-

 दण्ड चुम्बक पर बल आघूर्ण :-

कूलॉम का व्युत्क्रम वर्ग-नियम:-

विद्युत शक्ति की परिभाषा , मात्रक एवं विमीय सूत्र:-

पोलेराइड किसे कहते हैं :-

तरंग प्रकाशिकी किसे कहते हैं ? बताइए

educationallof
Author: educationallof

30 thoughts on “ठोस किसे कहते हैं

  1. I do agree with all the ideas you’ve presented in your post. They are really convincing and will definitely work. Still, the posts are too short for newbies. Could you please extend them a bit from next time? Thanks for the post.

  2. Wow! This could be one particular of the most helpful blogs We have ever arrive across on this subject. Basically Fantastic. I’m also an expert in this topic so I can understand your effort.

  3. Greetings from California! I’m bored at work so I decided to check out your website on my iphone during lunch break. I enjoy the info you provide here and can’t wait to take a look when I get home. I’m amazed at how quick your blog loaded on my mobile .. I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyways, awesome blog!

  4. What¦s Happening i am new to this, I stumbled upon this I have discovered It absolutely helpful and it has helped me out loads. I’m hoping to give a contribution & aid different customers like its helped me. Great job.

  5. I have recently started a website, the info you provide on this website has helped me tremendously. Thank you for all of your time & work. “The very ink with which history is written is merely fluid prejudice.” by Mark Twain.

  6. Incredible! This blog looks exactly like my old one! It’s on a entirely different subject but it has pretty much the same layout and design. Wonderful choice of colors!

  7. I am curious to find out what blog platform you have been working with? I’m experiencing some small security issues with my latest blog and I would like to find something more risk-free. Do you have any suggestions?

  8. At Los Angeles Appliance Repair, we take pride in delivering top-notch appliance repair services with a commitment to excellence. With years of experience in the industry, we have become a trusted name for households and businesses seeking reliable solutions for their appliance malfunctions.

  9. Thank you for another informative web site. Where else could I get that type of information written in such an ideal way? I have a project that I am just now working on, and I’ve been on the look out for such information.

  10. Excellent beat ! I wish to apprentice while you amend your site, how can i subscribe for a blog website? The account aided me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear idea

  11. Thank you a bunch for sharing this with all people you actually understand what you’re talking about! Bookmarked. Kindly additionally discuss with my website =). We will have a hyperlink trade contract between us!

  12. Thanks for your entire efforts on this website. My niece loves carrying out internet research and it is easy to understand why. A lot of people hear all regarding the compelling tactic you produce good tactics via this web site and attract participation from visitors on that issue while our favorite simple princess is without question studying a great deal. Take pleasure in the remaining portion of the year. You are doing a splendid job.

  13. Hello there, I discovered your website by the use of Google while looking for a similar topic, your site got here up, it looks good. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.

  14. Its such as you read my mind! You appear to understand so much approximately this, such as you wrote the e book in it or something. I feel that you simply can do with some to force the message home a bit, however instead of that, this is wonderful blog. A great read. I will certainly be back.

Comments are closed.

error: Content is protected !!