PN संधि डायोड (P-N Junction Diode)
Table of Contents
PN संधि डायोड-
यदि P-प्रकार के अर्द्धचालक को N-प्रकार के अर्द्धचालक के साथ विशेष विधि द्वारा जिसे डोपिंग कहते हैं,
जोड़ दिया जाय तो इस संयोजन को P-N सन्धि डायोड कहते हैं।
जिस सन्धि पर दो अर्द्धचालक एक-दूसरे से जुड़ते हैं उसे P-N सन्धि कहते हैं।
![]()
चित्र में P-N सन्धि डायोड प्रदर्शित किया गया है।
अवक्षय पर्त (Depletion Layer)
जब P-N डायोड बनाया जाता है तो सन्धि पर कुछ होल P-क्षेत्र से N क्षेत्र की ओर तथा कुछ इलेक्ट्रॉन N क्षेत्र से P-क्षेत्र की ओर विसरित होते हैं
और एक-दूसरे को समाप्त कर देते हैं।
इस प्रकार सन्धि के दोनों ओर एक पतली पर्त उत्पन्न हो जाती है जिसमें न तो होल होते हैं और न ही इलेक्ट्रॉन ।
इस पर्त को अवक्षय पत कहते हैं।
इसे बिन्दुदार रेखाओं के मध्य दिखाया गया है।
इसकी मोटाई एक माइक्रोमीटर (10-6मीटर) की कोटि की होती है।
रोधिका विभव या प्राचीर विभव (Barrier Potential)
होलों और इलेक्ट्रॉनों के विसरण के कारण P-क्षेत्र ऋणात्मक और N-क्षेत्र धनात्मक हो जाता है।
फलस्वरूप दोनों क्षेत्रों के मध्य एक विद्युत् क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है।
यह क्षेत्र इस प्रकार होता है मानो एक काल्पनिक बैटरी का ऋण सिरा P-क्षेत्र से तथा धन सिरा N-क्षेत्र से जुड़ा हो।
दोनों क्षेत्रों के मध्य स्थापित विद्युत् क्षेत्र के कारण उत्पन्न विभवान्तर को रोधिका विभव या प्राचीर विभव कहते हैं।
यह प्राचीर विभय P-क्षेत्र के होलों को N क्षेत्र की ओर तथा N क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनों को P-क्षेत्र की ओर विसरित होने से रोकता है।
प्राचीर विभव का मान अर्द्धचालक की प्रकृति, ताप और अशुद्धि की मात्रा पर निर्भर करता है।
जर्मेनियम P-N सन्धि के लिए इसका मान 01 से 0-3 वोल्ट तथा सिलिकॉन P-N सन्धि के लिए 0-7 वोल्ट के क्रम का होता है।
विद्युत् परिपथ में P-N सन्धि डायोड को चित्र (b) की भाँति प्रदर्शित करते हैं।
तीर की दिशा P क्षेत्र से N क्षेत्र को प्रदर्शित करता है। P-क्षेत्र को ऐनोड (Anode) तथा N क्षेत्र को कैथोड (Cathode) कहते हैं।
(PN संधि डायोड)
Great write-up, I am regular visitor of one?¦s site, maintain up the nice operate, and It is going to be a regular visitor for a lengthy time.
Pretty section of content. I just stumbled upon your web site and in accession capital to say that I get in fact loved account your weblog posts. Anyway I will be subscribing to your feeds or even I success you get entry to constantly rapidly.
Hi there, just became alert to your blog through Google, and found that it is truly informative. I’m gonna watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue this in future. Many people will be benefited from your writing. Cheers!
I was reading some of your blog posts on this internet site and I conceive this internet site is very instructive! Continue putting up.