Adjective meaning in hindi
Table of Contents
Adjective meaning in hindi –
विशेषण (adjective) –
संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताने वाले पद को विशेषण कहते हैं।
विशेष्य –
विशेषण पद जिस संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है उसे विशेष्य कहते हैं।
प्रविशेषण –
जो शब्द विशेषण शब्दों की विशेषता, प्रकट करते हैं उन्हें प्रविशेषण कहते है। जैसे- बहुत, बहुत अधिक, अत्यधिक, अत्यन्त, बड़ा, खुब, बिल्कुल, योड़ा, कम, ठीक, पूर्ण, लगभग आदि।
जैसे – गंगा सबसे लम्बी नदी है।
इस वाक्य में गंगा विशेष्य तथा सबसे प्रविशेषण है जबकि लम्बी विशेषण है।
विशेषण के भेद –
विशेषण चार प्रकार के होते है–
1. गुणवाचक विशेषण
2. संख्यावाचक विशेषण
3. परिमाणवाचक विशेषण
4. सार्वनामिक विशेषण
1. गुणवाचक विशेषण
गुणवाचक विशेषण द्वारा संज्ञा और संर्वनाम शब्दों के निम्नलिखित विशेषताओं का बोध होता है
1. दशा : कमजोर, हल्का, गीला, भीगा, पालतू, अस्वस्थ, रोगी, भारी, स्वस्थ, पुराना, नया।
2. दिशा: पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वोत्तरी, पश्चिमोत्तरी, भीतरी, बाहरी, निचली, आदि।
3. काल : दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, वार्षिक, नवीन, प्राचीन, समकालीन, अर्वाचीन
4. स्वाद : खट्टा मीठा, कड़वा, तीता तीखा, फीका, मधुर, नमकीन, कसैला आदि।
5. रंग : गुलाबी, प्याजी, बैंगनी, काला, साँवला, गोरा, आसमानी, मटमैला, चमकीला।
6. स्थान: पंजाबी, बिहारी, झारखंडी, छत्तीसगढ़ी, लुधियानवी, जालंधरी, भागलपुरी, शहरी ।
7. गुण : निशछल, न्यायी, शांत, साहसी, उदार, सरल, दयालु, सच्चा, दानी, परिश्रमी, ईमानदार ।
8. दोष: छली, कपटी, अन्यायी, क्रोधी, कृपण, कंजूस, अनुदार निर्दयी, दुस्साहसी, झूटा,आलसी, बेईमान ।
9. अवस्था : वृद्ध, अधेड़, युवा, किशोर, बाल्य, प्रौद, धनी, निर्धन, अमीर, गरीब, आदि।
10. आकार : टेदा, सीधा, गोल, चपटा, लंबा, चौड़ा, छोटा, बड़ा, चौरस, तिरछा, चौकोर, आयताकार।
11. स्पर्श: कोमल, चिकना, मुलायम, सख्त, खुरदरा, स्निग्ध, कठोर, मृदुल आदि।
12. गंध: सुगंधित, खुशबूदार, सुवासित, गंधमय, गंधहीन, दुर्गंधमय, बदबूदार आदि।
2. संख्यावाचक विशेषण
जो शब्द संज्ञा अथवा सर्वनाम की संख्या का बोध कराते हैं, उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहा जाता है। ये दो प्रकार के होते हैं
(i) निश्चित संख्यावाचक :
इनसे निश्चित संख्या का बोध होता है। जैसे- दस लड़कें, बीस आदमी, पचास रुपये।
निश्चित संख्यावाचक विशेषणों को प्रयोग के अनुसार निम्न भेदों में विभक्त किया जा सकता है-
गणनावाचक – एक, दो, चार, आठ, बारह।
क्रमवाचक -पहला, दसवाँ साँवा, चौथा।
आवृत्तिवाचक – तिगुना, चौगुना, सौगुना।
समुदायवाचक – चारों, आयें, तीनों।
(ii) अनिश्चित संख्यावाचक-
इनसे अनिश्चित संख्या का बोध होता है।
पहचान जैसे – कुछ, कई, सब कुछ, अनेक, लाखों, आदि।
1. पार्टी में कुलवंत के कुछ मित्र नहीं आए।
2. रेलगाड़ियों की भिड़ंत में अनेक यात्री मारे गए।
3. आजकल के लोग विवाह समारोहों में लाखों रूपए खर्च कर देते हैं।
3. परिमाणवाचक विशेषण –
जिन विशेषणों से संज्ञा अथवा सर्वनाम के परिमाण का बोध होता है, उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।
इनके भी दो भेद हैं –
(क) निश्चित परिमाणवाचक
(ख) अनिश्चित परिमाणवाचक
(क) निश्चित परिमाणवाचक –
जो विशेषण संज्ञा और सर्वनाम शब्दों की परिमाण संबंधी निश्चित विशेषता का बोध कराते है, उन्हें निश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते है।
पहचान –
एक किलो, तीन मीटर, आधा लीटर, पाँच लीटर आदि।
जैसे –
1. असीम शुक्ला एक किलो चीनी लाया।
2. कार में पाँच लीटर पेट्रोल डलवा लेना।
(ख) अनिश्चित परिमाणवाचक –
जो विशेषण संज्ञा और सर्वनाम शब्दों की परिमाण संबंधी निश्चित विशेषता का बोध नहीं कराते है, उन्हें अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते है।
पहचान-
बहुत थोड़ी-सी, जरा-सा ज्यादा, कुछ आदि ।
जैसे-
1. सुरेंद्र बहुत चावल ले आया।
2. दाल में ज़्यादा नमक पड़ गया है।
4. सार्वनामिक विशेषण –
पुरुषवाचक और निजवाचक सर्वनाम (मै, तू वह) के सिवा अन्य सर्वनाम जब किसी संज्ञा के पहले आते है, तब वे ‘सार्वनामिक विशेषण‘ कहलाते है।
1. वह नौकर नहीं आया।
2. यह घोड़ा अच्छा है।
विश्लेषण – यहाँ ‘नौकर’ और ‘घोड़ा’ संज्ञाओं के पहले विशेषण के रूप में ‘वह’ और ‘यह’ सर्वनाम आए है। अतः ये सार्वनामिक विशेषण है।
व्युत्पत्ति के अनुसार सार्वनामिक विशेषण के भी दो भेद हैं-
(i) मौलिक सार्वनामिक विशेषण- जो बिना रूपांतर के संज्ञा के पहले आता है।
जैसे-
यह घर, वह लड़का, कोई नौकर, इत्यादि ।
(ii) यौगिक सार्वनामिक विशेषण- जो मूल सर्वनामों में प्रत्यय लगाने से बनते है।
जैसे-
ऐसा आदमी, कैसा घर, जैसा देश इत्यादि।
Adjective meaning in hindi –
विशेषण के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न-
01. ‘आलस्य‘ शब्द का विशेषण क्या है;
(a) आलस
(b) अलस
(c) आलसी
(d) आलसीपन
उत्तर-(c)
02.संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर- (b)
03.निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द विशेषण है?
(a) नम्रता
(b) शीतलता
(c) सच्चा
(d) मिठास
उत्तर- (c)
04.निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?
(a) कृतज्ञ
(b) व्यक्तित्व
(c) बड़प्पन
(d) सौंदर्य
उत्तर- (a)
05.’मेघा‘ शब्द से विशेषण बनेगा।
(a) मेधित
(b) मेघावी
(c) मेघाशाली
(d) मेघामान
उत्तर- (b)
06. इनमें से गुणवाचक विशेषण कौन-सा है ?
(a) चौगुना
(b) नया
(c) कुछ
(d) तीन
उत्तर- (b)
07. इनमें से गुणवाचक विशेषण कौनसा है ?
(a) चौगुना
(b) नया
(c) कुछ
(d) तीन
उत्तर- (c)
08. किस वाक्य में परिमाणबोधक विशेषण का प्रयोग किया गया है ?
(a) घुड़दौड़ में काले घोड़े की जीत हुई।
(b) आम का रस थोड़ा खट्टा था।
(c) चार गुंडों ने उसकी पिटाई की।
(d) वह लड़का तेजी से दौड पड़ा था।
उत्तर- (b)
09. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(a) निपट
(b) चुपचाप
(c) मात्र
(d) खर्च
उत्तर- (a)
10.किस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है ?
(a) अच्छा, तुम घर जाओ।
(b) तुमने अच्छा किया जो आ गए।
(c) यह स्थान बहुत अच्छा है।
(d) अव है वह अभी आ जाए।
उत्तर- (c)
11.श्रीमान् शब्द है
(a) विशेषण
(b) सर्वनाम
(c) संज्ञा
(d) क्रिया
उत्तर- (a)
12. किसमें विशेषण है ?
(a) लाल घोड़ा
(b) रामायण
(c) आप
(d) वह यह
्उत्तर-(a)
13. जिस शब्द की विशेषता बताई जाती है उसे कहते है-
(a) विशेष्य
(b) विशेषण
(c) प्रविशेषण
(d) विधेय
उत्तर- (a)
14. “राधा बहुत ही सुन्दर लड़की है” वाक्य में कौन सा विशेषण है-
(3) परिणामवाचक विशेषण
(b) संख्यावाचक विशेषण
(c) गुणवाचक विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण
(e) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (c)
15. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द परिमाणवाचक विशेषण है ?
(a) चमकीला
(b) अधिक
(c) सुगंधित
(d) प्राचीन
(e) तिकोना
उत्तर- (b)
16.इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है ?
(a) पौष्टिक
(b) दयालु
(c) प्रकृति
(d) काला
उत्तर- (c)
17. किस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द विशेषण के रूप मेंप्रयुक्त हुआ है ?
(a) यह स्थान बहुत अच्छा है।
(b) अच्छा, तुम घर जाओ।
(c) तुमने अच्छा किया जो आ गए।
(d) अच्छा है वह अभी आ जाए।
उत्तर- (a)
Adjective meaning in hindi –
संज्ञा किसे कहते हैं , परिभाषा , प्रकार , उदाहरण
सर्वनाम किसे कहते हैं , परिभाषा, प्रकार, उदाहरण
समास किसे कहते हैं , परिभाषा, प्रकार , उदाहरण
कारक किसे कहते हैं , परिभाषा, प्रकार, उदाहरण
संधि किसे कहते हैं परिभाषा प्रकार उदाहरण