
Pudina ke fayde
Table of Contents
Pudina ke fayde – पुदीना को में ‘MINT’ कहा जाता है। पुदीना के तो अनेकों फायदे हैं जो हम दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं।
पुदीना हमारे देश में इतना लोकप्रिय है कि इसके बारे में अधिक बताने की जरूरत ही नहीं।
हजारों लोग पुदीने का प्रयोग तो बहुत करते हैं, परन्तु इसके गुण को नहीं जानते उन्हें बताना जरूरी समझता हूं।
पुदीना की तासीर ठंडी होती है, इसे गर्मियों में प्रयोग किया जाता है।
हैजे रोग को भगाएं पुदीना-
आधा ग्राम पुदीना और 1/4 ग्राम छोटी इलायची को आधे किलो पानी में उबालकर जब पानी पककर आधे से कम रह जाए
तो उसे थोड़ा-थोड़ा करके एक-एक घंटे के पश्चात् प्रयोग करें।
पित्त तथा पेट रोग-
1 ग्राम पुदीने का पानी, 5 ग्राम सिकन्तवीन दोनों को मिलाकर पित्त एवं रोगी को पिलाने से रोग जाता रहेगा।
नाक, कान में कीड़े पड़ने पर –
जिस किसी व्यक्ति के कान में या नाक में कीड़े पड़ गये हों, तो वहां पर पुदीने का रस टपकाने से यह रोग जाता रहेगा।
खांसी को दूर करें –
यदि किसी को खांसी हो तो पुदीना और अदरक का रस मिलाकर उसमें शहद डालकर चाट लें तो तो खांसी से जल्द राहत मिलती है।
हिचकी की समस्या दूर करने में –
यदि किसी को बार बार हिचकी आती हैं तो पुदीना के साथ चीनी मिलाकर धीरे-धीरे चबाकर खाने से हिचकी की समस्या दूर होती हैं।
लू से बचाव –
गर्मियों के दिनों में लू लगने से बचने के लिए पुदीना को छाछ , दही और कच्चा आम के साथ खाने से लू से बचाव किया जा सकता है।