
Cloves in hindi
Table of Contents
Cloves in hindi – clove को हिंदी में लौंग कहा जाता है।
लौंग भारतीय परिवार में आमतौर पर सभी के घरों में पाया है।
लौंग एक महत्वपूर्ण औषधि है जो कई समस्याओं को मिनटों में दूर कर सकता है।
और जड़ से भी समस्याओं को खत्म करने में सक्षम है।
इसका पौधा बहुत छोटा होता है। पत्ते लम्बे और नोंकदार होते हैं।
लौंग की तासीर गर्म होती हैं। आइए जानें लौंग के फायदे के बारे में।
दांतों का दर्द दूर करें-
लौंग का तेल दांतों के दर्द के लिए सर्वाधिक उपयोगी माना जाता है, सत्य तो यह है कि लौंग का तेल दांतों के लिए टॉनिक से कम नहीं।
पेट रोगों के लिए-
दालों सब्जियों में लौंग को मसालों में डालकर खाने वाले लोगें के पेट रोग ठीक हो जाते हैं।
सांसों की बदबू दूर करने में –
अगर आपके मुंह से बदबू आती हैं और आप इसे दूर करना चाहते हैं तो आप 2-3 लौंग को चूस चूस कर खा सकते हैं।
और रोज सुबह लौंग युक्त toothpaste का उपयोग कर सकते हैं।
सर्दी-जुकाम में –
लौंग में ऐसे औषधि गुण पाए जाते हैं जो सर्दी-खांसी जुकाम को ठीक करने सहायक होता है।यह गले की खराश मिटाने में में भी लाभकारी होता है।
पाचन शक्ति को बढ़ाने में –
यदि आप रोजाना खाने में लौंग का प्रयोग करते हैं तो ये ना सिर्फ खाने को स्वादिष्ट बनायेगा बल्कि आपके पाचन शक्ति को बढ़ाने में भी सहायता प्रदान करेगा।