
शालपर्णी के फायदे
Table of Contents
शालपर्णी के फायदे – शालपर्णी को अंग्रेजी में “Sal leaved Desmodium” हैं और इसका वैज्ञानिक नाम “Desmodium Gangeticum” हैं ।
इसका पौधा बहुत छोटा तथा अधिक गुणों वाला होता है।
शालपर्णी के फायदे बहुत अधिक है।
खांसी, नजला, जुकाम को ठीक करें –
इसके पत्ते और जड़ का काढ़ा बनाकर अथवा रस निकालकर रोगी को दिया जाता है तो यह तुरंत खांसी जुकाम को ठीक करने में मदद करता हैं।
बुखार के रोगियों के लिए –
बुखार के रोगियों को शालपर्णी का रस दिया जाए तो कुछ ही दिनों के सेवन से यह रोग ठीक हो जाता है।
क्षय रोगों के लिए –
शालपर्णी का प्रयोग क्षय रोगों को ठीक करने में भी लाभकारी होता हैं।
सिर दर्द को ठीक करने में –
यदि आप को माइग्रेन की समस्या हो बार बार सिर में दर्द हो रहा हो तो शालपर्णी का रस बहुत फायदेमंद परिणाम देता है।
अतिसार को ठीक करें –
शालपर्णी का जड़ अतिसार जैसी बिमारी को ठीक करने में सक्षम हैं यदि किसी को अतिसार है तो शालपर्णी का प्रयोग जरूर किया जाता सकता हैं परन्तु उससे पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
सुल्तान चम्पा
सुल्तान चम्पा – सुल्तान चम्पा को अंग्रेजी में “Sultan Champa” ही कहते हैं। कहीं कहीं पर “Plumeria” भी कहा जाता है।
यह सदाबहार पौधा है, जिस पर सफेद फूल आते हैं, जिन पर चार पंखुड़ी होती हैं।
इसके बीजों से तेल निकाला जाता है, जो गठिया रोगियों के लिए काफी लाभकारी है।
ताजा दाल का रस जुलाब देने के काम आता है।
इसके अन्दर से जो गोंद निकलता है उसे पुराने नासूरों पर लगाया जाए तो जख्म भर जाता है।
इसके तेल से साबुन भी तैयार होते हैं।