
चिरचिटा की जड़ के फायदे
Table of Contents
चिरचिटा की जड़ के फायदे – चिरचिट (अपामार्ग )को अंग्रेजी में ‘Prickly Chaff Flower’ या “‘Rough Chaff Flower’ कहा जाता है।
इसका वैज्ञानिक नाम Achyranthes aspera है।
यह एक छोटे कद का जंगली पौधा है,
जिसकी शाखाएं फैली रहती हैं, यह पूरे भारत में आम पाया जाता है।
पित्त रोग भगाए-
पित्त रोगियों को इसका रस पिलाया जाए तो उनका रोग भागता नजर आता है।
दांत रोगों के लिए –
दांत रोगों में इसका दातुन करने से जो हर रोज सुबह करते रहें, सब दांत रोग ठीक हो जाते हैं,
तथा दांत शक्तिशाली भी होते हैं।
बिच्छू तथा सांप के काटने पर –
जिस स्थान पर बिच्छू या सर्प ने डंक मारा हो वहां पर इसके पत्तों को कूट कर लेप करें तो उनका जहर उतर जायेगा।
आंखों के रोगों का उपचार-
अपामार्ग की जड़ को लेकर बहुत बारीक पीसकर उसे छान लें फिर उसमें उतना मिलाएं
जिससे कि वह अंजन जैसा बन जाए,
आंख के रोगियों को सुबह और रात को सोते समय इसकी एक-एक सलाई दोनों आंखों में लगाने से हर प्रकार के आंख रोगों में लाभ होता है।
मुंह के छालों के लिए –
यदि आपको बार-बार मुंह में छाले होने की समस्या बनी रहती है तो आप चिरचिटा का प्रयोग कर सकते हैं।
यदि चिरचिटा को दिन में दो से तीन बार मुंह का कुल्ला करें तो मुंह में छालों की समस्या ठीक हो जाती है।
पेट रोगियों के लिए –
जिन लोगों को हमेशा पेट से संबंधित समस्या बनी रहती है तो ऐसे लोग चिरचिटा का प्रयोग अवश्य करना चहिए
क्योंकि यह आपके सारे समस्याओं को जड़ से समाप्त करने के लिए फायदेमंद है।