
Silk cotton tree in hindi
Table of Contents
Silk cotton tree in hindi – ‘Silk cotton tree’ को हिंदी में ‘सेमर या सेमल’ कहा जाता है।
नाम से ही लोग डर जाते हैं, इसका सहज उपचार सहिजन फलों के रस को दूध के साथ सेवन करने से हो जाता है।
सेमर का वृक्ष बहुत बड़ा होता है, इसके पत्ते 4 से 8 इंच तक लम्बे होते हैं, फूलों का रंग गुलनार प्यालीनुमा होता है,
फूल बड़े-बड़े तथा बीज फलियों में रहते हैं।
जिनके अन्दर फलियों में रूई लिपटी रहती है।
इस वृक्ष के फल, फूल, छाल, जड़ सबके सब दवाएं बनाने के काम आते हैं,
इसलिए इसे निरोगी वृक्ष का नाम भी दिया जाता है, इसकी जड़ को गोचर रस कहा जाता है।
इससे निकलने वाले रस को मोच रस कहा जाता है, इसकी जड़ फूल और छाल सबके सब दवाइयों में काम करते हैं।
पेचिश रोग भगाए –
1/4 ग्राम मोचरस (सेमर) की जड़ को पीसकर चीनी के साथ मिलाकर ठंडे पानी से तीन-तीन घंटों के पश्चात् सेवन करने से पेचिश रोग चला जाता है।
सुजाक रोगियों को लाभ पहुंचाए –
सेमर की जड़ का चूर्ण सुजाक रोगियों को गाय के दूध के साथ सुबह के समय सेवन करना लाभदायक है।
फोड़े-फुन्सियों के लिए –
सेमर की छाल को कूट-पीसकर उसे पानी में डालकर हल्की आंच पर पका लें,
जब यह गाढ़ा हो जाए तो नीचे उतरकर किसी डिब्बी में डाल कर रखें।
यह एक प्रकार का मरहम बन जायेगा।
समय आने पर फोड़े फुंसियों के रोगियों के फोटो पर इसका पुलटिस बांधे।
जिसे फोड़ों तथा फुन्सियों पर लगाते हैं, कुछ ही दिनों में सब कुछ ठीक हो जायेगा।