
Shorea robusta plant in hindi
Table of Contents
Shorea robusta plant in hindi – “Shorea robusta plant” को हिंदी में शाल का पेड़ भी कहते हैं।
शाल के ऊंचे लम्बे वृक्ष असम से लेकर पंजाब की पहाड़ियों में पाये जाते हैं।
इसके बीजों से तेल निकलता है जो काफी गाढ़ होता है। इस तेल को यदि जख्मी तथा कुष्ठ रोगी के शरीर पर लगाया जाए तो काफी आराम मिलता है।
आईए इसके और भी फायदों के बारे में जाने –
घावों को भरने में –
शाल के बीज घावों को जल्दी भरने में सहायता प्रदान करता है ।
दर्दनाशक गुण –
शाल के औषधीय गुणों में से एक गुण दर्दनाशक या दर्द-निवारक भी है। जो जख्मों के दर्द को कम करने में मदद करता है।
हड्डियों को जोड़ने में –
शरीर में हुए फ्रैक्चर को ठीक करने में शाल अत्यधिक मदद करता है। और फ्रैक्चर को आसानी से जोड़ने में भी लाभकारी होता हैं।
चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करें –
चेहरे पर बहुत से अनचाहे दाग धब्बे व निशान पड़ जाते हैं निशान पड़े स्थान पर साल के औषधि को लगाने से दाग धब्बे व निशान दूर हो जाते हैं।
प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करें –
शाल में ऐसी औषधि गुण होते हैं जो शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने में सहायता प्रदान करती हैं व आंतरिक रूप से उपयोग करने पर हमें कई रोगों से बचती है।
कान के रोग को ठीक करें –
आयुर्वेद के अनुसार शाल के पेड़ में कर्ण रोग हर नामक तत्व होते हैं जो कान के संक्रमण से बचाते हैं।
दस्त को ठीक करने में –
शाल के औषधि गुण जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में और शरीर को स्वस्थ बनाने में सहायता प्रदान करता है साथ ही दस्त को ठीक करने में भी फायदेमंद हैं।
शरीर की बदबू को कम करें –
शरीर में अत्यधिक पसीना आने से शरीर में बदबू आने शुरू हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए भी साल के चूर्ण का उपयोग किया जाता है।
खुजली ठीक करें-
शरीर में यदि खुजली हो व खजली के कारण दाने निकल रहे हो तो इन समस्याओं को ठीक करने के लिए साल बहुत फायदेमंद है ।