
Salam mishri ke fayde
Table of Contents
Salam mishri ke fayde – सालम मिश्री को अंग्रेजी में “salap” या “salab Mishri” कहा जाता है। कहीं-कहीं पर इसे “salab Mishri“ भी कहते हैं।
आपने सलाम मिश्री का नाम तो सुना ही होगा या देखा भी होगा ।
भारत के कई हिस्सों में इसे अलग-अलग नाम से जानते हैं यह अलग-अलग तरीके से इसे इस्तेमाल भी किया जाता है।
सलाम मिश्री के गुणों की व्याख्या करना और जाना बहुत आवश्यक है इसके फायदे से अंजान रहना हमारे लिए नुकसानदेह सकता हैं।
सभी औषधि के सामान्य गुना को जाना अति आवश्यक है ताकि वक्त पर हम थोड़ा बहुत इसका उपयोग कर सके और अपने छोटे-मोटे समस्याओं को दूर कर सकें।
सालम मिश्री की तासीर शीतल होती हैं।
यह बूटी भारत में पैदा नहीं होती बल्कि दवाओं में प्रयोग करने के लिए ईरान, अफगानिस्तान जैसे देशों से मंगवाई जाती है।
इस बूटी में से पीला दूध निकलता है जो कई बीमारियों को दूर करने में सहायता प्रदान करती है।
बुखार को ठीक करने के लिए –
सलाम मिश्री का प्रयोग बुखार को ठीक करने के लिए किया जाता हैं बुखार को ठीक करने के लिए सालम मिश्री के चरण का भी प्रयोग किया जाता है।
खांसी को दूर करने में –
सालम मिश्री औषधि गुणों से भरपूर है इसके कई फायदे देखे जा सकते हैं जैसे खांसी को तुरंत ठीक करने में बहुत उपयोगी साबित हुआ है इसका एक दो खुराक ही खांसी को ठीक कर देता हैं।
नजला जुकाम की समस्या सेेे राहत –
आपको नजला जुकाम हो तो सालम मिश्री का प्रयोग दिन में एक दो बार अवश्य प्रयोग करें इससे आपको जल्द ही आराम मिल जाएगा।
हड्डियों के लिए फायदेमंद –
यह एक ऐसी औषधि है जो आपकी हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है यदि आपकी हड्डियों से कट-कट की आवाज़ आती है तो इसे इस्तेमाल करने से यह समस्या दूर हो जाएगी।
बालों के लिए –
जिसके बाल बहुत अधिक झड़ते हैं , रफ हो गए हैं, उनके लिए यह चमत्कारी सिद्ध हो सकता, क्योंकि इसके औषधि गुण बालों को सिल्की और मुलायम चमकदार बनाने में मदद करती है।
इत्यादि रोगों के लिए लाभकारी सालम मिश्री है। सलाम मिश्री एक औषधि गुणों से भरपूर बूटी है।