
Oregano in hindi
Table of Contents
Oregano in hindi – Oregano को हिंदी में “मरुआ” कहा जाता है। Oregano का दूसरा नाम “Marjoram” भी हैं।
मरुआ का पौधा बहुत लोकप्रिय है। और oregano को तो आपने सभी रेस्टोरेंट या अन्य खान पीने की जगह पर देखा ही होगा।
Oregano के फायदे बहुत हैं आइए एक-एक करके हम इसे विस्तार से जानने की कोशिश करें।
गठिया रोग नाश करें –
मरुआ की जड़ का रस गठिया रोगियों के लिए काफी उपयोगी माना गया है।
खून साफ करें –
मरुआ के फूल और पत्तों के रस का अरक निकालकर उसमें थोड़ी मिश्री या चीनी मिलाकर पीने से खून साफ हो जाता है, तथा नया खून पैदा होता है।
मुंडी
मुंडी दो प्रकार की होती है, छोटी मुंडी, बड़ी मुंडी, इसका पौधा 1 फुट ऊंचा पत्ते छोटे और रोयेदार होते हैं, फल गोल मुड़े हुए सिर की भांति । इसीजिए इसका नाम मुंडी रखा गया है। इसके फायदे –
यह रक्तशोधक है, खांसी के रोगियों को इस चूर्ण को शहद में मिलाकर खाने से खांसी में लाभ होगा।
राखना
इसका पौधा 1 मीटर के करीब ऊंचा होता है। पत्ते ढ़ाई इंच लम्बे होते हैं, इसमें फल भी लस्बे लगते हैं, इस पौधे की जड़ को राखना कहत हैं।
इसके भी फायदे बहुत अधिक है जैसे –
गैस रोग तथा गठिया को भगाएं इसके रस की मालिश जोड़ों पर की जाए तो जोड़ों का दर्द ठीक हो जाता है, एक चम्मच रस सुबह उठकर सेवन करने से गैस रोग ठीक हो जाता है।
जिस किसी व्यक्ति के कान में दर्द हो उसके कानों में एक-एक बूंद राखना के रस को डाल दें, रोगी ठीक हो जायेगा।