
Haldi ke fayde
Table of Contents
Haldi ke fayde – हल्दी को अंग्रेजी में “Turmeric” कहा जाता है। हल्दी भारत के हर हिस्सों में पाया जाता है और हल्दी के बहुत अधिक चमत्कारी गुण है जो हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए मदद करती है।
हल्दी अदरक की फैमिली में आता है। और इसकी तासीर गर्म होती है।
इसका सबसे बड़ा फायदा होता हैं –
- दिमाग की बीमारियों में ,
- कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में,
- हार्ट अटैक की समस्या को ठीक करने में,
- याददाश्त की समस्या को ठीक करने में ,
- जोड़ो की समस्या के लिए ,
- लिवर को डिटॉक्स करने में,
लिवर को डिटॉक्सिफाई करने में –
यदि किसी को लीवर डैमेज हो रहा है यह लीवर के अंदर सूजन हो रही है , लीवर के अंदर बहुत सारे टॉक्सिन जमा हो गए हैं तो हल्दी के अंदर पाए जाने वाले curcumin लिवर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है।
एंटीऑक्सीडेंट का काम करती है –
हल्दी हमारी एजिंग प्रॉब्लम को स्लो करता है। कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में, हार्ट अटैक की समस्या को ठीक करने में, याददाश्त की समस्या को ठीक करने में , जोड़ो की समस्या को ठीक करने में मदद करती है।
हल्दी सूजन रोधी भी है –
सुजन दो प्रकार की हो सकती है पहला जो बहुत लंबी समय से होती आ रही है और दूसरा जो हाल फ़िलहाल में हुआ हो । इस समस्या को ठीक करने के लिए हल्दी का करक्यूमिन इसे ठीक करने में मदद करती है।
त्वचा के लिए फायदेमंद –
जिन लोगों की त्वचा उम्र के हिसाब से अधिक दिखाई देता हैं उन लोगों को हल्दी का उपयोग जरूर करना चाहिए हल्दी एक ऐसी औषधि है जो एंटी एजिंग का गुण रखता है।
वसा में घुलनशील होते हैं –
यदि आप हल्दी का सेवन कर रहे हैं तो उसके साथ घी या तेल का होना आवश्यक है।
कैसे उपयोग करें –
यदि आप हल्दी का बहुत अधिक मात्रा में फायदे देखना चाहते हैं तो हल्दी के साथ काली मिर्च का उपयोग करना बहुत अच्छा माना गया है। कालीमिर्च पाचन को मजबूत करने में मदद करती है और हल्दी को अच्छे से ग्रहण करने में मदद करती है।