
Frankincense in hindi
Table of Contents
Frankincense in hindi – Frankincense का अन्य इंग्लिश नाम “Boswellia” हैं। Frankincense को हिंदी में लोबान कहते हैं।
भारत में पैदा होने वाले कुछ गुणकारी बूटियों में इसका नाम भी आता है।
लोबान बहुत से रोगों को ठीक करने के लिए एक महत्वपूर्ण औषधि हैं। हम लोबान के फायदे अपनी दैनिक जीवन में तरह-तरह से कर सकते हैं आईए लोबान के फायदे जाने –
लोबान के लाभ –
शरीर में गर्मी को दूर करे –
जिन लोगों के शरीर में अति गर्मी रहती हो और वे गर्मी के कारण अत्यधिक बेचैन रहते हैं, उन्हें लोबाण का गोंद मक्खन में मिलाकर सुबह के समय खिलायें लाभ होगा।
जख्मों और आग के जलों के लिए –
यदि किसी का शरीर आज से जल जाए या किसी भी प्रकार का शरीर में जख्म हो तो,
ऐसे रोगियों को नारियल के तेल में मिलाकर लोबान का गोंद लगाये, तो लाभ होगा।
गंजापन दूर करें –
समय के परिवर्तन के साथ-साथ और बढ़ती प्रदूषण के कारण लोगों में गंजापन की समस्या बहुत अत्यधिक तेजी से बढ़ती जा रही है इस बढ़ती समस्याओं को धीमा करने के लिए या काम करने के लिए लोबान का प्रयोग कर सकते हैं।
आप रोजाना लोबान की इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं आप देखेंगे कि कुछ ही दिन बाद आपकी यह समस्या धीरे-धीरे ठीक होती जा रही है
इसके लिए आपको लोबान के गोंद का नारियल के तेल में मिलाकर गंजे सिर पर लगे या मालिश करें तो 40दिन में है बाल उगाने शुरू हो जाएंगे।
मूत्र रोग को ठीक करने में –
यदि मूत्र से संबंधित कोई रोग है तो उसे भी ठीक करने में लोबान सहायक होता है।