Bamboo meaning in Hindi
Table of Contents
Bamboo meaning in Hindi – bamboo को हिंदी में बांस कहा जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम bambusa vulgaris है।
लम्बे-लम्बे बांसों के गुण तो उतने नहीं जितने कि वे लम्बे होते हैं, परन्तु इसके जो लाभ हैं, उनका लाभ तो हम उठा सकते हैं।
बांस की खेती –
बांस की खेती नहीं होती बल्कि यह प्राकृतिक रूप से ही पैदा होता है। बांस सभी प्रदेशों में आसानी से उपलब्ध होने वाले पौधों में से एक है।
इसकी ऊंचाई लगभग 8 से 11 फीट तक की होती है ।
बांस के फायदे –
बांस को काट कर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। फिर उसे हल्की आंच पर पानी में डालकर पकाना शुरू कर दें।
बराबर का गुड़ डालकर उसका काढ़ा बना लें, उस काढ़े को प्रमेह, आर्तश, गर्भाशय आदि रोगों से पीड़ित रोगियों के रोग को देखते हुए दो-दो चम्मच प्रातः शाम पिला देने से रोग ठीक हो जायेगा।
इस विधि को लगातार कुछ दिनों तक जरूर करें।
बांस चांवल ( Bamboo rice ) –
बंबू राइस आजकल बहुत ही ज्यादा प्रचलन में है लोग बंबू राइस खाना बहुत ही अधिक पसंद कर रहे हैं।
बंबू राइस हुआ होता है जो एक बस के छोटे टुकड़े को काटकर उसके अंदर चावल , दाल व अन्य सब्जी डालकर फिर उसका एक कनारा आटे से बंद कर आग में पकाया जाता है ।
इसे ही बंबू राइस कहा जाता हैं। इसी में बंबू बिरियानी भी बनाया जाता है।
बांस के उत्पाद ( Bamboo products ) –
बंबू से घर , टोकरी , मेज , टूथब्रश , stick , बैग , बास्केट चेयर्स और आजकल तो बंबू से कपड़े भी बनाने लगे हैं। बंबू से बनने वाले उत्पाद और भी बहुत से हैं।