
Albizia lebbeck in hindi
Table of Contents
Albizia lebbeck in hindi – albizia lebbeck को हिंदी में “शिरिष” या “सिरिस” कहा जाता है।
इसका वृक्ष बहुत बड़ा होता है,
जिसमें इमली जैसी फलियां लगती हैं, जिनके अन्दर से काफी बड़े बीज निकलते हैं।
शिरिष के बहुत फायदे हैं आईए इसके बारे में हम एक एक कर जानने का प्रयास करेंगे –
नजला-जुकाम को दूर करे-
शिरस के बीजों को पीसकर इसे हुक्के की चिलम में भरकर पीने से यह सब ठीक हो जाते हैं।
दांतों का रोग भगाए-
दांत रोगियों को शिरस की छाल के काढ़े से कुल्ला करते रहने से लाभ होगा। इससे दांत मजबूत होंगे और निरोग भी रहेंगे।
त्वचा रोग को ठीक करें –
शिरीष में ऐसे औषधिक गुण होते हैं जो त्वचा से संबंधित रोगों को ठीक करने में मदद करती हैं।
इससे रोगी अपने रोग से जल्द ही आराम पाता है।
एलर्जी के लिए –
की लोगों को बार-बार एलर्जी होती रहती हैं, एलर्जी की तरह के हो सकते हैं , इन सभी एलर्जी को ठीक करने में शिरिष सक्षम हैं।
सनाट
प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाली बूटियों में सनाट काफी लोकप्रिय बूटी है।
सनाट के पत्तों को आधा ग्राम लेकर आधा ग्राम सौंफ पानी में पीसकर छान लें।
कब्ज़ रोगियों के लिए –
उसमें एक ग्राम मिश्री मिलाकर खाने से पुराने से पुराना कब्ज रोग भी ठीक हो जाता है।
पाचन शक्ति को बढ़ाने में –
सनाट में औषधि गुण भरे हुए जो व्यक्ति के खराब पाचन को मजबूत करने में मदद करती है और उसे शक्ति शाली बनाने में सहायक होती हैं।