
Acacia in hindi
Table of Contents
Acacia in hindi – acacia को हिंदी में बबूल कहा जाता है।
बबूल का वृक्ष पूरे भारत में ही प्रसिद्ध है, यह दवाइयों के ही काम आता है।
आंखों के रोगी के लिए-
जिन लोगों की आंखों से हर समय पानी बहता रहता है अथवा दर्द करती हों,
या उन पर सूजन आ गयी हो तो ऐसे लोगों के लिए बबूल के पत्तों का रस निकाल कर आंखों के ऊपरी भाग में लेप करके सो जाना चाहिए,
इससे आंख के रोग समाप्त हो जाते हैं।
मुंह के छाले –
बबूल के वृक्ष की छाल को पानी में उबाल कर उसमें पुण कर थोड़ा नमक मिलायें और फिर उस पानी से गरारे करें तो मुंह के छाले समाप्त हो जायेंगे।
दांत रोगों के लिए-
बबूल के दातुन को मुंह में रखकर दांतों से अच्छी तरह दबाते हुए, मुंह से गंदा पानी निकालते रहें,
उससे दांतों को भी अच्छी तरह रगड़े,
इससे दांत रोग ठीक हो जायेंगे तथा दांतों के कीड़े भी मर जायेंगे।
पुरानी खांसी तथा टी. बी. रोग को भगाएं –
जो लोग टी. बी. जैसे भयंकर रोग से चिंतित हैं, और जो अधिक खांसी आने के कारण रातों को सो नहीं सकते,
उन लोगों को बबूल की गोंद में जाता मक्खन मिलाकर हर रोज सुबह शाम खाना चाहिए,
विशेष रूप से यदि रात को सोते समय इसका प्रयोग करते हैं, तो रात को आराम से नींद आ जायेगी।
दो माह तक इसी नुस्खे को प्रयोग में लाने से टी.बी. जैसा रोग भी चला जाता है।
दिल की धड़कल ठीक करें –
बबूल की जड़ और पत्तों को सुखाकर इसका चूर्ण बनाकर हर रोज खाने से सांस रोग ठीक हो जाता है।
मोटापा कम करें-
जो लोग अपने मोटापे से चिंतित हैं, उन्हें हर रोज बबूल के पेड़ के नीचे सोना चाहिए,
कुछ ही दिनों के पश्चात् मोटापा कम होना शुरू जायेगा।
टूटी हड्डियों को जोड़ें-
जिस किसी इन्सान की हड्डी टूट जाए तो उसे अपने स्थान पर रखकर जोड़ दें
और ऊपर से बबूल के बीजों को पीसकर उनमें थोड़ा शहद मिलाकर उस पर लेप करके चारों ओर लकड़ी की पतली और छोटी-छोटी पट्टियां सी रख कर बांध दें।
इससे हड्डी जुड़ जायेगी।