
Elaichi ke fayde
Table of Contents
Elaichi ke fayde – इलायची को अंग्रेजी में cardamom कहा जाता है।
इलायची का पौधा चार से नौ फुट ऊंचा होता है, जो सदाबहार रहता है।
इस पर जो फल लगता है वह बहुत छोटा, परन्तु दानेदार होता है।
बस यही छोटा-सा फल खांसी को दूर करता है तथा पाचन शक्ति को बढ़ाता है।
सांस रोगों को दूर करने में –
अपने अपने आसपास के लोगों को खाना खाने के बाद सौंफ सुपारी आदि खाते हुए देखा होगा।
यह सब भी मुंह को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
इसके साथ ही यदि आप इलायची का भी प्रयोग करते हैं तो इसमें आपके सांसों से संबंधित रोग ठीक होते हैं।
मुंह के रोग दूर करें –
इलायची में ऐसे औषधिक गुण होते हैं जो मुंह के रोगों को दूर करने के लिए मददगार साबित होते हैं।
यदि आप रात को सोने से पहले दो इलायची को गुनगुने पानी के साथ चबा चबाकर खा ले तो आपके पाचन शक्ति के साथ-साथ आपके मुंह के रोग भी दूर हो जाएंगे
हैजे को दूर करने में –
हैजा की समस्या किसी व्यक्ति को हो तो इलायची उसके लिए भी फायदेमंद साबित होता है।
हजम खास तौर पर दूषित पानी पीने के कारण होता है।
तो आप हमेशा ध्यान रखें की पानी को गुनगुना करके ही पिए।
पाचन शक्ति बढ़ाने में –
पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए भी इलायची बहुत फायदेमंद है।
यदि आप हर रोज एक या दो इलायची चबाते हैं तो इससे आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती हैं।
खांसी ठीक करें –
इलायची के पाउडर को पीसकर एक डब्बे में भरकर रख लें और जब भी घर में किसी को खांसी हो
तो बस थोड़ा सा इलायची पाउडर और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर उसे खाएं इससे बहुत जल्द ही खांसी ठीक हो जाएगा।