
Harmal ke fayde
Table of Contents
Harmal ke fayde – हरमल को अंग्रेजी में “Wild rue” और “Peganum harmala” कहा जाता है।
यह पौधा संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, एशिया , अफ्रीका, यूरोप जैसे कुछ देश में पाया जाता है।
हरमल दो प्रकार की जड़ है, इसके पत्ते हरे, फूल सफेद होते हैं, बीज राई के समान होता है।
हरमल के बहुत से फायदे देखे गए हैं आइए हम एक-एक करके हम इसे विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे –
मिरगी की समस्या के लिए –
यदि किसी को बार-बार मिर्गी आती है और इसे आप जल्द से जल्द ठीक करना चाहते हैं तो हरमल का इस्तेमाल एक बार जरूर करना चाहिए।
हरमल को इस्तेमाल करने से पूर्व आप किसी चिकित्सालय में जाकर परामर्श अवश्य करा लें।
लकवा की समस्या के लिए –
यदि किसी को लकवा की शिकायतों है तो हरमल का इस्तेमाल लाभकारी हो सकता हैं । हरमल में ऐसी औषधिय गुण होते हैं जो लकवा की शिकायत को ठीक करने में फायदेमंद होता है।
सर्दी को ठीक करें –
बहुत लंबे समय से सर्दी खांसी या जुकाम हैं तो हरमल का एक इस्तेमाल आपकी सर्दी को ठीक करने के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
अनचाहे गर्भावस्था को रोकना –
महिलाओं के न चाहते हुए भी गर्भ रुक जाती हैं। इस स्थिति से निकलने के लिए भी हरमल बहुत फायदेमंद औषधि है।
मासिक धर्म का ना आना –
कई महिलाओं के मासिक चक्र में समस्या होती हैं। हर महीना उन्हें सही समय पर मासिक धर्म नहीं आता ,
इसलिए महिलाएं अक्सर परेशान रहती हैं और इस समस्या का निवारण ढूंढती रहती है तो इस समस्या से भी निकलने का काम हरमल कर सकता है।
मानसिक तनाव को रोकना –
आजकल का समय बहुत मासिक तनाव वाला बन गया है किसी को घर गृहस्ती की समस्या , तो किसी को नौकरी पाने की समस्या रहती हैं।
और बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगने यह याद नहीं होने की समस्या बनी रहती है , और वे सभी मासिक समस्या से जूझते रहते हैं ।
तो हरमल मासिक तनाव को भी काम करने का भी प्रयास करता है।
कैंसर से बचाव –
कैंसर में ऐसी औषधि गुण भी होते हैं जो कैंसर से बचाने का भी कार्य करती है।
अनिद्रा –
अनिद्रा एक ऐसी बीमारी है जिसमें हमें ना हमे दिन में नींद आती है ना ही रात में और हम हमेशा जगह हुए रहते हैं यह समस्या किसी परेशानी या तनाव के कारण होता हैं।
और अनिद्रा के कारण हम चिड़चिड़ेपन का शिकार भी हो जाते हैं। इस समस्या का हल भी हरमल के पास है।
इन सब रोगों में इसका प्रयोग का लाभदायक सिद्ध हुआ है।