
हुलहुल के फायदे
Table of Contents
हुलहुल के फायदे – हुलहुल को आम भाषा में हुरहुर भी कहा जाता है।
इसका अंग्रेजी नाम “Spider Flower” या “Basterd Mustard” है।
हुलहुल का वैज्ञानिक नाम “Cleome Viscosa” हैं।
यह प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाली बूटी है, जो भारत में आम पायी जाती है।
इसकी ऊंचाई 20-90 सेंमी तक की होती हैं। इसकी फलियां 5-10 सेंमी तक लंबी होती है।
हुलहुल के अनेक औषधि गुण होते हैं यहां पर हम हुलहुल के फायदों का एक एक कर जानने का प्रयास करेंगे –
कलेजे और जलोदर पीड़ित रोगियों के लिए –
कलेजे और जलोदर रोग को ठीक करें।
इन रोगियों को रस बूटी का काढ़ा बना कर दिया जाए तो रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
घात और अर्श रोग के लिए –
घात और अर्श रोगों में इसका रस निकालकर उसमें थोड़ी मिश्री मिलाकर रोगी को खिलाने से रोग भागते हैं।
बुखार के ठीक करने के लिए –
हुलहुल एक ऐसी औषधि है जो पुराने से पुराने बुखार को ठीक करने में सक्षम हैं।
पेशाब में जलन होना –
जिन लोगों को मूत्र संबंधी समस्या होती हैं और जिनको हमेशा पेशाब में जलन होती रहती हैं उनको इस औषधि का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
सूजन को कम करने के लिए –
यदि शरीर में कहीं पर भी सूजन है और आप उसे कम करना चाहते हैं तो हुलहुल का इस्तेमाल करके इससे राहत पा सकते हैं।
चर्म रोग को ठीक करने के लिए –
हुलहुल कोई आम औषधि नहीं है जो काम हुलहुल कर सकता है जो काम कई दवाईयां भी नहीं कर सकती हैं। यह चर्म रोग को ठीक करने में मदद करती है।
खुजली के लिए फायदेमंद –
यदि शरीर में अत्यधिक खुजली होती हैं तो इसका इलाज भी हुलहुल कर सकता है।
कुष्ठ रोगों को ठीक करने के लिए –
कुष्ठ रोगों का उपचार भी हुलहुल के औषधीय गुणों से किया जा सकता है।
मलेरिया को दूर भगाएं –
मलेरिया जैसी बिमारी को ठीक करने के लिए भी हुलहुल का प्रयोग करना भी फायदेमंद होता है।