
हिरणखुरी के फायदे
Table of Contents
हिरणखुरी के फायदे – हिरणखुरी को अंग्रेजी में “Morning Glory” या “Field bindweed” कहते हैं।
इसे वैज्ञानिक रूप से “Convolvulus arvensis” भी कहा जाता है।
यह एक जंगली बूटी है जो प्राकृतिक रूप से ही जंगलों में पैदा होती है,
इसके पत्ते हरे तथा हिरण के खुरों जैसे होते हैं।
हिरणखुरी एक खरपतवार भी हैं।
फायदे –
दैनिक जीवन में हिरणखुरी के अनेक फायदे देखने को मिलते हैं। जैसे –
जुकाम के लिए –
यदि हिरणखुरी का रस नाक में डाला जाए तो नजला, जुकाम तथा अन्य नाक रोग ठीक हो जाते हैं
खांसी के लिए –
खांसी कैसी भी हो हिरणखुरी का काढ़ा पीने से ठीक हो जाती है।
रक्त को शुद्ध करने के लिए –
यदि शरीर में बहुत ज्यादा खराब खून बन जाता है तो हिरणखुरी का इस्तेमाल रक्त को शुद्ध करने के लिए किया जाता हैं। हिरणखुरी अशुद्ध रक्त को बाहर करने में सहायक होता है।
मूत्र संबंधित रोगियों के लिए –
जिस भी व्यक्ति को मूत्र से संबंधित समस्या होती है वह हिरणखुरी के इस्तेमाल से ठीक हो सकता हैं। परंतु इस्तेमाल करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
पाचन संबंधी समस्याओं के लिए –
यदि आपकी पाचन शक्ति कमजोर है और आपको हमेशा आपात की समस्या बनी रहती है तो हिरणखुरी आपकी मदद कर सकता है।
घावों के इलाज के लिए –
हिरणखुरी में ऐसी औषधि गुण होते हैं जो घावों को भरने में मदद करती हैं। और पीड़ित व्यक्ति को जल्द ही आराम मिलता है।
श्वसन संबंधी समस्याओं के लिए –
हिरण खरी अस्थमा जैसे बीमारियों को भी ठीक करने के लिए सहयोग प्रदान करता है। इससे अस्थमा के मरिज बहुत जल्द ही ठीक हो जाते हैं।