
शरपुंखा के फायदे
Table of Contents
शरपुंखा के फायदे – शरपुंखा को अंग्रेजी में “Tephrosia Purpurea” कहा जाता है। इस पौधे के अनेक फायदे हैं।
यह छोटे कद का पौधा है, जिसकी दो किस्में हैं, एक तो बहुत लाल और दूसरी बहुत गुलाबी। परन्तु अधिक लाल वाला अधिक काम आता है।
पेचिश बुखार को रोके –
पेचिश और बुखार के रोगियों तथा जिनका पीजिया बढ़ गया हो तो शरपुखा का चूर्ण दो-दो ग्राम खट्टी छाछ के साथ सेवन करने से रोग दूर हो जाते हैं।
खांसी तथा दांतों के रोग –
खांसी कैसी भी हो शरपुखा का चूर्ण शहद में मिलाकर देने से खांसी रोग ठीक हो जाता है।
दांत के दर्द के लिए –
दांतों का दर्द हो तो इसका तेल रूई के साथ सब दांतों पर अच्छी तरह मलकर मुंह को खुला ढ़ीला छोड़ दें तो दांतों का दर्द ठीक हो जायेगा।
वेद मुशक
यह एक झाड़ी जैसा पौधा होता है जिसके रंग लाल, पीले, नीले, होते हैं और गुलाबी रंग के पत्ते होते हैं।
खूनी खांसी को रोके –
वेद मुशक की लकड़ी की राख को मधु में मिलाकर खूनी खांसी वाले रोगी को खिला दें, तो खांसी आनी बन्द हो जाती है।
जख्मों को भरे, खून रोके –
सिरके में मिलाकर उस जख्म पर लगा दें जिसके अन्दर से खून निकल रहा हो तो कुछ देर बाद खून का बाहना बन्द हो जाता है।
बुखार को ठीक करने के लिए –
बुखार रोगियों की वेद मुशक का काढ़ा बनाकर सेवन करवायें तो बुखार उतर जायेगा।