
रीठा के फायदे
Table of Contents
रीठा के फायदे – रीठा को अंग्रेजी में “Soapberry” या “Soap Nut” कहा जाता है।
रीठे का पेड़ बहुत ऊंचा होता है फल छोटा काले रंग का लगता है। यदि आप अपने दैनिक जीवन में रीठे का प्रयोग करना शुरू कर दें तो आपको अलग-अलग तरह की बहुत से फायदे दिखने लगेंगे।
जैसे कि –
कपड़ों के दाग धब्बे निकालने में –
रीठे के छिलकों को पानी में उबालकर गर्म कपड़ों की धुलाई करते हैं, जिससे कपड़ों के दाग धब्बे ठीक हो जाते हैं।
जिगर के दर्द को दूर करें –
रीठे को कूट-पीसकर उसे छान लें, जिस प्राणी के जिगर में दर्द उठता हो उसे शराब या किसी बर्तन में मिलाकर पिला दें। दर्द ठीक हो जायेगा।
हैजे के रोगियों के लिए –
रीठे के चूर्ण का आधा चम्मच पानी में मिलाकर उसे अच्छी तरह फेंट लें, उसका भाग निकालकर हैजे के रोगी को दें तो उसी समय रोगी की पेचिश उल्टी रुक जायेगी।
सांप के काटे पर –
सांप के काटे पर भी रीठा का उपयोग किया जाता है ऊपर बताया गया नुस्खा काम कर जायेगा।
सिर के बालों को झड़ने से रोकें –
जिन औरतों के बाल झड़ते हों, उनके सिर सिकरी पैदा हो, उनके लिए रीठे के छिलकों को पानी में उबालकर उस पानी से अपना सिर धोना चाहिए, इससे बालों का झड़ना रुक जायेगा। सिकरी भी दूर हो जायेगी।
श्वांस, मिरगी और गैस भगाएं –
रीठे को पानी में उबालें और उसकी भाप इन सब ऊपर लिखे रोगियों को दें तो रोग भागते नजर आयेंगे।