
रतन ज्योति के फायदे
Table of Contents
रतन ज्योति के फायदे – रतन ज्योति को अंग्रेजी में “Alkanna Tinctoria” और “Alkanet” भी कहा जाता है।
पत्थरों पर पैदा होने वाली इस प्राकृतिक जड़ी-बूटी की शक्ति का अन्दाजा तो आज इससे ही लगा सकते हैं कि यह पत्थरों का सीना चीर कर बाहर आती है।
आपने इस औषधि का नाम तो सुना ही होगा और आपके घर में या कहीं और इसका इस्तमाल करते हुए देखा ही होगा और अगर नहीं देखा है तो चलिए आज हम इसके फायदे के बारे में जाने का प्रयास करें ।
तो चलिए एक-एक करके बारी-बारी से रतन ज्योति के फायदा के बारे में चर्चा करें –
पेशाब रोगों को दूर करे, पथरी भगाए –
जिन लोगों का पेशाब रुक जाता हो उन्हें 1 ग्राम रतन ज्योति 7 काली मिर्च के साथ मिलाकर अच्छी तरह कूट-पीसकर उसमें थोड़ी मिश्री मिलाकर सुबह निहार मुंह ठंडे पानी के साथ रोगी को सेवन करवाएं। कुछ ही दिनों के सेवन से पथरी रोग भी जाता रहता है।
खून का दबाव के लिए –
खून का दबाव ब्लडप्रैशर के रोगियों को रतन ज्योति के पत्तों के रस में शहद मलाकर देने से हर प्रकार का ब्लडप्रैशर ठीक हो जाता है।
बेहोशी दूर करें –
किसी भी बेहोश आदमी को होश में लाने के लए इसके पत्तों का रस एक-एक बूंद नाक में डालें तो रोगी कुछ ही क्षणों में होश में आ जायेगा।
गठिया का रोग भगाएं –
रतन ज्योत को सरसों के तेल में पकाकर तेल की मालिश धूप में बैठ कर हर रोज जोड़ों पर करने से पुराने से पुराना गठिया रोग भी दूर हो जाता है।