
मैनफूल के फायदे
Table of Contents
मैनफूल के फायदे –
कांटों और पत्तों से भरा यह पेड़ बहुत शक्तिशाली होता है। इस पर तीन इंच लम्बे फूल आते हैं, फल का रंग पीला होता है। इसके फूल, फल और छाल ही औषधि के रूप में काम आते हैं।
आइए इसके फायदों के बारे में जाने –
गठिया रोग भगाएं –
लम्बे बुखार के पश्चात् जब किसी रोगी के शरीर की गांठे दर्द करने लगती हैं तो मैनफूल की छाल का चूर्ण तैयार करके एक छोटा सा चम्मच सुबह दूध के साथ लेने से यह दर्द दूर हो जाता है।
पुरानी खांसी का उपाय –
मैनफूल के फलों तथा दाल का काढ़ा तैयार करके खांसी के रोगी को शहद मिलाकर पिलाया जाए तो खांसी रोग भागता नजर आता है।
पेचिश रोगों में भी काम आये –
आधा ग्राम मैनफूल का चूर्ण सुबह, दोपहर, शाम यदि पेचिश रोगी को दिया जाए तो दो दिन के सेवन से ही पेचिश रोग से मुक्ति मिलती है।
मेढ़ा सिंगी
यह बेल बूटी है, जो बड़े-बड़े वृक्षों पर लटकी रहती है। इस बेल से सफेद दूध निकलता है, जिससे रबड़ तैयार होती है।
सांप के काटे पर –
जिस किसी व्यक्ति को सांप डाल ले तो उसे मेढ़ा सिंगी की जड़ का काढ़ा बना कर पिला दें तो जहर उतर जाता है,
साथ ही जड़ का चूर्ण उस स्थान पर लेप की शक्ल में लगा दें, जहां सांप ने काटा हो, वहां से ऊपर दर्द कम हो जाता है।