
नील पुष्पी के फायदे
Table of Contents
नील पुष्पी के फायदे – नील पुष्पी को अंग्रेजी में “Blue Flower” या “Blue Bell” भी कहा जाता है।
यह भी एक प्राकृतिक बूटी है जिसमें अनेक गुण है परंतु पौधा छोटा होता है।
यह बहुत सी बीमारियों को दूर करने में मदद करती है आई इसके फायदे के बारे में जाने –
मर्द की कमजोरी-
जिन लोगों की मर्दानगी कमजोर हो और अंतड़ियां काम करना बंद कर दें, उन्हें नील पुष्पी का साग बनाकर खिलाने से रोग ठीक हो जाता है।
मलेरिया बुखार को रोके –
मलेरिया बुखार के रोगियों को बुखार चढ़ने से दो घंटे पूर्व कत्थे और पानी में रख कर खिला देने से बुखार रुक जाता है
वैसे यह सात दिन का कोर्स है, इसके बीच में यदि बुखार चढ़ भी जाये तो डरना नहीं चाहिए।
जंगली के फायदे
जंगली , यह भी एक प्रकार का पौधा होता है।
इसका पौधा हल्दी के पौधे से ही मिलता-जुलता है, लेकिन कद में कुछ बड़ा होता है।
पत्ते भी उससे कम चौड़े होते हैं।
जंगली पौधे के भी अनेक उपयोगी गुण होते हैं जैसे –
आंत के कीड़ों को मारने के लिए –
इसकी जड़ ही औषधि के रूप में काम आती है, आंत के कीड़ों को मारने के लिए जिन लोगों की अंतड़ियों में कीड़े पड़ जायें
तो इसकी जड़ को पीसकर चूर्ण बनाकर गुड़ के साथ सेवन करने से कीड़े मर जाते हैं।
कंठ माला के लिए –
जंगली पौधे व उसके जड़ों का उपयोग करने से कंठ माला की समस्या दूर होती है।
बिच्छू काट पर उपयोग –
बिच्छू कटने पर जंगली पौधे के जड़ों को उपयोग में लाया जाता है जिससे बिच्छू का जहर कम होता हैं।
चर्म रोगी के लिए-
इसी जड़ का लेप बनाकर बाहरी हिस्सों पर ही लगायें, जिससे चर्म रोग ठीक होता है।
जंगली पौधे के नुकसान –
इसके पत्ते अधिक खाने से इन्सान की मौत भी हो जाती है।