
हंसराज पौधे के फायदे
Table of Contents
हंसराज पौधे के फायदे – हंसराज पौधे को अंग्रेजी में “Maidenhair fern” कहा जाता है ।
इस पौधे का वैज्ञानिक नाम “Adiantum capillus-veneris” है।
यह प्राकृतिक रूप से पैदा होने वाली बूटी है, इसके पत्ते हरे और हंस के पांव की भांति कटे हुए होते हैं, तभी इसका नाम हंसराज रखा गया है।
यह बहुत खास प्रकार की औषधि है, और इसके फयदे भी अनेक है। इस आयुर्वेद में अस्ती संचार कहते हैं।
आईए इनके फायदों के बारे में एक-एक करके जाने –
फायदे –
खांसी को दूर करने के लिए –
हंसराज का काढ़ा बनाकर यदि पित्त रोगियों को खांसी होती है तो यह उसे ठीक करने के लिए फायदेमंद है।
मासिक चक्र को ठीक करने में –
मासिक धर्म के रोग को ठीक करने के लिए उपयोगी माना जाता है। यह महिलाओं के लिए एक वरदान से काम नहीं है।
हड्डियों को मजबूत करने में –
हंसराज का पौधा हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके प्रयोग से हड्डियां मजबूत होती है। और हड्डी जोड़ने का भी कार्य करता हैं।
कैल्सियम से भरपूर –
हंसराज के पौधे में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है । जिससे शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होती हैं।
गले को ठीक करने में –
गले में उत्पन्न हुई समस्या ठीक करने के लिए हंसराज को उबालकर पानी आधा हो जाने तक रखें और उसके शहद मिलाकर पीने से गले का दर्द ठीक हो जाता है।
फोड़े फुंसियों के लिए –
यदि शरीर पर फोड़े और फुंसियां हैं तो हंसराज के पत्तों का लेप लगाने से फोड़े और फुंसियां कुछ दिनों में ऐसे गायब होंगे जैसे वह कभी आए ही ना हो।