Vachan kise kahate hain

Vachan kise kahate hain

Vachan kise kahate hain

वचन की परिभाषा –

संज्ञा, सर्वनाम, विषेशण और किया के जिस रूप से संख्या का हो उसे वचन कहते है का शाब्दिक अर्थ है- ‘संख्या वचन‘ वचन का अर्थ ‘कहना’ भी होता है।

वचन के भेद –

वचन के दो भेद होते है –

1. एकवचन

2. बहुवचन

1 एकवचन –

ऐसे शब्द जिनसे एक संख्या, पदार्थ या व्यक्ति का बोध होता है , उन्हें एकवचन कहते है।

जैसे –  नदी, लड़का, पेड़, सड़क, दीवार, आदि।

2. बहुवचन –

ऐसे शब्द जिनसे एक से अधिक संख्या, पदार्थों या व्यक्तियों का बोध होता है, उन्हें बहुवचन कहते है।

जैसे – नदियाँ, अगरबत्तियाँ, ययचे, लड़के, घोड़े आदि।

वचन की पहचान –

वचन को दो तरह से पहचाना जाता है –

1. संज्ञा, सर्वनाम विशेषण द्वारा

2. क्रिया द्वारा

1. संज्ञा, सर्वनाम विशेषण द्वारा वचन की पहचान –

वाक्य में संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण का प्रयोग जिस वचन में होता है उससे वचन की पहचान होती है।

जैसे –

1. अगरबत्तियाँ जल रही हैं।

2. युवतियाँ झूला झूलती है।

3. क्या उन्होनें गृहकार्य कर लिया ?

4. थोड़े बच्चे शोर मचा रहे है।

विश्लेषण –

इन वाक्यों में आये शब्द अगरबत्तियाँ, युवतियाँ, उन्होंने (सर्वनाम) बच्चे (संज्ञा) और थोड़े (विशेषण) शब्द बहुवचन हैं।

2. क्रिया द्वारा वचन की पहचान –

कुछ वाक्यों में वचन की पहचान क्रियाओं द्वारा होती है। ऐसा तब होता है जय वचन की पहचान संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण आदि से नहीं हो पाती।

जैसे –

1. अध्यापक पढ़ रहा है। (अध्यापक-एकवचन)

2. अध्यापक पढ़ा रहे हैं। (अध्यापक बहुवचन)

सदा एकवचन रहने वाले शब्द सदा बहुवचन रहने वाले शब्द
कुछ संज्ञा शब्द सदा एकवचन रहते हैं। इनका प्रयोग सदा एकवचन के रूप में होता है। जैसे कुछ संज्ञा शब्द सदा बहुवचन रहते हैं। इनका प्रयोग सदा बहुवचन के रूप में होता है। जैसे
भीड़, जनता, लोहा, सोना, आकाश, दूध, घी , मक्खन, पानी, वर्षा, सामाग्री, समान आदि। होश, प्राण, अनेक, आँसू, हस्ताक्षर, बाल, लोग, दर्शन भाग्य आदि।

एकवचन शब्दों का बहुवचन के रूप में प्रयोग –

कई बार एक वचन शब्दों का प्रयोग बहुवचन के रूप में किया जाता है।

आदर-सम्मान प्रकट करने के लिए –

किसी के प्रति आदर प्रकट करने के लिए एक व्यक्ति के लिए भी बहुवचन का प्रयोग होता है।

जैसे- 1. अटल बिहारी बाजपेयी कवि भी हैं।

2. मेरे पिताजी आ रहे हैं।

3. डॉ. रामविलास शर्मा महान विचारक थे।

विश्लेषण-

इन वाक्यों में अटलबिहारी वाजपेयी, पिताजी, डॉ. रामविलास शर्मा एकवचन शब्द है।

इनके प्रति आदर प्रकट करने के लिए इनका बहुवचन के रूप में प्रयोग किया गया है।

अभिमान प्रकट करने के लिए –

जैसे- 1. उसकी कार नहीं हमारी सुंदर है।

2 अभी हमसे वास्ता नहीं पड़ा।

विश्लेषण –

इन वाक्यों में हमारी, हमसे शब्द बहुवचन है ऐ शब्द मेरी मुझसे के स्थान पर बहुवचन के रूप में अभिमान करने के लिए प्रयुक्त हुए है।

परीक्षा गाईड

• कुछ शब्दों में गण, वर्ग, जन, लोग, दल आदि शब्द लगाकर बहुवचन बनाया जाता है।

जैसे- गण- पाठकगण, छात्रगण ।

लोग- आपलोग छात्रलोग।

वर्ग- अधिकारीवर्ग, शासकवर्ग ।

जन- भक्तजन, गुरुजन।

दल- छात्रदल, नेतादल।

• प्रत्येक तथा हरएक शब्द का प्रयोग सदा एकवचन में होता है।

• भाववाचक और गुणवाचक संज्ञाओं का प्रयोग एक वचन में होता है।

जैसे – वीरता, दानवता आदि।

वचन परिवर्तन

एकवचन शब्दों का बहुवचन के रूप में परिवर्तन –

1. स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में आए ‘अ’ का ‘एं’ होना –

एकवचन  बहुवचन 
तस्वीर तस्वीरें
निगाह निगाहें
किताब किताबें
बोतल बोतलें
पुस्तक पुस्तकें
कलम कलमें

2. स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में आए ‘आ’ के साथ एं जोड़कर

एकवचन  बहुवचन 
लता लताएँ
वार्ता वार्ताएँ
लेखिका लेखिकाएँ
गाथा गाथाएँ
कक्षा कक्षाएँ
नौका नौकाएँ

3. पुल्लिंग शब्दों के अंत में आए ‘आ’  के साथ ‘ए’ लगाकर

एकवचन  बहुवचन 
बच्चा बच्चे
गत्ता गत्ते
रास्ता रास्ते
चीता चीते
समोसा समोसे
लड़का लड़के

4. स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में आए ‘इ’, ‘ई’ के स्थान पर ‘इयाँ’ लगाकर

एकवचन  बहुवचन 
चपाती चपातियाँ
पहाड़ी पहाड़ियाँ
नदी नदियाँ
नारी नारियाँ
पूरी पूरियाँ
इडली इडलीयाँ

5. स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में आए ‘या’ के स्थान पर ‘याँ’ लगाकर

एकवचन  बहुवचन 
बुढ़िया बुढ़ियाँ
गुड़िया गुड़ियाँ
कुटिया कुटियाँ
लुटिया लुटियाँ
कुतिया कुतियाँ
बंदरिया बंदरियाँ

6. संज्ञा शब्दों  के अंत में आए ‘अ’ के स्थान पर ‘ओं’ लगाकर

एकवचन  बहुवचन 
गिटार गिटारों
पहाड़ पहाड़ों
तार तारों
पत्र पत्रों
छत छतों
बाल बालों

7. संज्ञा शब्दों के अंत में आए ‘आ’  के स्थान पर ‘ओं’ लगाकर

एकवचन  बहुवचन 
कविता कविताओं
कथा कथाओं
दादा दादाओं
माता माताओं
देवता देवताओं
बेटा बेटाओं

8. संज्ञा शब्दों के अंत में आए ‘ऊ’ के स्थान पर ‘उ’ लगाकर

एकवचन  बहुवचन 
पढ़ाकू पढ़ाकुओं
लल्लू लल्लुओं
लड़ाकू लड़ाकुओं
लड्डू लड्डूओं
खब्बू खब्बूओं
भालू भालुओं

( Vachan kise kahate hain )

वचन के अति महत्वपूर्ण प्रश्न

01. प्राण और अक्षत इन दोनों शब्दों को किस वचन के अंतर्गत रखेगे ?

(a) एकवचन

(b) द्विवचन

(c) बहुवचन

(d) उपरोक्त सभी (ADEO-2017)

उत्तर-(c)

02. निम्नाकिंत शब्दों में से बहुवचन छाँटिए

(a) पिशाच

(b) लड़कियाँ

(c) बकरी

(d) खिलाड़ी

(लेखा संमपरीक्षक- 2016)

उत्तर-(b)

03 . साधु शब्द का बहुवचन ….होता है।

(a) साधूओं

(b) साधु

(c) साधुएं

(d) साधुओं

(RBOS-2017)

उत्तर-(b)

04. संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे  निम्नलिखित में से क्या कहते हैं ?

(a) वचन

(b) लिंग

(c) कारक

(d) अव्यय

(PWOS-2016)

उत्तर- (a)

05. पाठक का बहुवचन होगा

(a) पाठकवृंद

(b) पाठक लोग

(c) पाठकजन

(d) उपरोक्त सभी

(NSA-2016)

उत्तर-(d)

06. इनमें से कौन-सा शब्द बहुवचन में ही प्रयुक्त होता है?

(a) अक्षत

(b) ओठ

(c) प्राण

(d) उपरोक्त सभी

(छात्रावास अधीक्षक-2014)

उत्तर- (d)

07. इनमें से किस शब्द का उपयोग सदैव बहुवचन में होता है

(a) कायर

(b) दर्शन

(c) वीर

(d) शाखा

(C.G. SI-2012)

उत्तर-(b)

संज्ञा किसे कहते हैं , परिभाषा , प्रकार , उदाहरण

सर्वनाम किसे कहते हैं , परिभाषा, प्रकार, उदाहरण

समास किसे कहते हैं , परिभाषा, प्रकार , उदाहरण

educationallof
Author: educationallof

FacebookTwitterWhatsAppTelegramPinterestEmailLinkedInShare

4 thoughts on “Vachan kise kahate hain

  1. Wow! This could be one particular of the most beneficial blogs We’ve ever arrive across on this subject. Actually Great. I am also a specialist in this topic therefore I can understand your hard work.

Comments are closed.

FacebookTwitterWhatsAppTelegramPinterestEmailLinkedInShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version