
Kathal khane ke fayde
Table of Contents
Kathal khane ke fayde –
कटहल
कटहल आमतौर पर सभी घरों में पाया जाता है।
और यह बहुत घना पेड़ के रूप में होता है।
कटहल आमतौर पर गर्मियों के मौसम में मिलता है, कटहल से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं।
कटहल की तासीर ठंडी होती हैं।
पेट रोगों के लिए –
इसका प्रयोग पेट रोगों के लिए किया जाता है, कटहल के सेवन से अधिकतर पेट रोग भागते नजर आते हैं।
कैंसर से बचाव –
कटहल में एंटीकर्सिनोजेनिक प्रभाव होता है। जो कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है।
आयरन से भरपूर –
कटहल के बीच में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिससे हमारे शरीर में आयरन की मात्रा पूरी होती हैं। और एनीमिया को दूर रखता है।
त्वचा के लिए –
कटहल में भरपूर माता में विटामिन मिनरल्स पाए जाते हैं जो त्वचा को चमकदार और आकर्षक बनाने में सहायक होता है।
हड्डियों के लिए –
बढ़ती उम्र के साथ हमारी हड्डियां कमजोर होने लगती है। यदि आप अपने हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आप कटहल की सब्जियां खाया करें।
क्योंकि कटहल में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और मैग्नीशियम पाया जाता है।
छाले के लिए –
कटहल पेट की पाचन शक्ति को बढ़ाता है। जिसके कारण अल्सर या छाले जैसी समस्याएं दूर होती है।
कोलेस्ट्रॉल कम करने में –
शरीर में बढ़ती कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए कटहल बहुत ही फायदेमंद औषधि है। कटहल को हमें हमेशा खाते रहना चाहिए।
वजन कम करने में –
कटहल के बीज वजन को कम करने में काफी मददगार साबित होती है। यदि आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो कटहल का इस्तेमाल जरूर करें।