
Apple khane ke fayde
Table of Contents
Apple khane ke fayde – Apple को हिंदी में से कहा जाता है।
हमारे दैनिक जीवन में सब के अनेको उपयोग है। आईए एक-एक करके जानते हैं।
सिर दर्द होना-
एक मीठा सेब काट कर नमक लगाकर निहार मुंह चबा कर 15 खाने से सिर के दर्द को आराम करता है।
दिमाग की कमजोरी –
खाना खाने से दस मिनट पहले एक मीठा बिना छिला सेब दस दिन खाएं दिमाग को ताकत देता है।
पेट की गैस –
एक मीठा सेब लेकर उसमें 10 ग्राम लौंग चुभा दें। दस दिन बाद लौंग निकाल कर 2 लौंग रोजाना पानी से खायें। परहेज चावल व बादी की चीज न खायें।
ताकत के लिए-
एक मीठा अम्बरी सेब जिसमें जितनें लौंग आ सकें चुभो कर किसी चीनी के बर्तन में आठ दिन तक पड़ा रहने दें।
आठ दिन बाद लौंग निकाल कर शीशी में रख दें और रोजाना 3 लौंग बारीक करके सुबह दूध में खायें।
मर्दाना ताकत पैदा करता है। बीस दिन खायें नीचे लिखा तेल इस्तेमाल करोगे तो दुगुना फायदा होगा।
लौंग सुस्ती के लिए बढ़िया चीज है व लौंग गैस की बीमारी को भी ठीक करेगी। धातु के मरीज न खाये।
दिल की बीमारी-
सेब का मुरब्बा 50 ग्राम, चांदी के दो वर्क लगा कर सुबह के वक्त सेवन करें।
दिल की कमजोरी, दिल का बैठना ठीक करेगा। 15 दिन तक खायें।
10 ग्राम लौंग, 60 ग्राम चमेली के तेल में आग पर जला कर कपड़े में छान कर शीशी में रख लें।
रात को थोड़ा तेल इन्द्री पर लगा कर 2 मिनट मालिश करें, खराब नसें ठीक होकर खूब सख्ती में आ जाएगी।
सेब अपने आपमें हमारे देश में इतना लोकप्रिय है कि इसके बारे में परिचय देने की आवश्यकता ही नहीं।
पेचिश संग्रहणी रोगों के लिए –
इन दोनों रोगों में सेब का गूदा निकालकर पानी के साथ रोगी को खिला दें।
हर चार घंटे के पश्चात् यह खुराक खिलाते रहें। बस दो दिन में सब रोग भाग जायेंगे।
बवासीर-यदि पेचिश रोगी को बवासीर रोग भी हो तो सेब का गूदा, मिश्री, इलायची, सफेदे के पत्ते, इन सबको कूट-पीसकर छान लें और गिलास में भर कर पी लें।
आप कुछ ही दिनों के सेवन से मुक्ति पा लेंगे।
रेपन का उपचार करें –
सेब का गूदा व बकरी का दूध और गाय का पेशाब लेकर दोनों को मिला लें, फिर दो-दो बूंद कानों में डालें तो बहरापन दूर हो जायेगा।
दिल का धड़कना –
सेब की छाल का काढ़ा तैयार करके उसे बारीक कपड़े से छान कर हर रोज सुबह-शाम एक सप्ताह तक पीने से दिल का रोग ठीक हो जाता है।
गर्भवती नारी को अधिक उल्टी आने पर –
सेब के बीज का काढ़ा बनाकर थोड़ा-थोड़ा पिलाते रहने से आराम मिलता है।