नदियों के समुद्र में मिलने पर डेल्टा बनता है,समझाइये।

नदियों के समुद्र में मिलने पर डेल्टा बनता है

नदियों के समुद्र में मिलने पर डेल्टा बनता है ,समझाइये।

हमने देखा है कि जब नदी का जल समुद्र में मिलता है तब डेल्टा का निर्माण करता है।

नदियों के जल में मिट्टी के ऋण आवेशित कण होते हैं जो समुद्र के जल में उपस्थित Na+, K+ या Mg2+ आयनों से स्कन्दित हों जातें हैं, जिससे डेल्ट का निर्माण होता है।

नदी का जल विभिन्न स्थानों से बहता हुआ आता है तथा डेल्टा का निर्माण करता है यह डेल्टा बहुत ही लाभकारी होता है इस डेल्टा के कारण फसलों को भी पोषक तत्व प्रदान करता है।

नदियों के समुद्र में मिलने पर डेल्टा बनता है

पुरानी बिल्डिंग के ‘विन्डो ग्लास ‘ दूधिया दिखाई पड़ते हैं, क्यो?

दिन में काँच गर्म हो जाता है तथा रात में ठंडा हो जाता है |इस प्रकार एनीलिंग (Annealing) की क्रिया होती हैं |

एनीलिंग के कारण कई वर्षो मे काँच में क्रिस्टलीय गुण उत्पन्न हो जाता है तथा विन्डो ग्लास दूधिया रंग के दिखायी पड़ते हैं |

साधारण नमक कभी कभी रंगहीन होने के स्थान पर पीला दिखाई देता है क्यो ?

साधारण नमक (NaCl)  एक आयनिक यौगिक है जिसमें ृण आयन का खाली स्थान कुल धनात्मक आवेश को बढ़ा देता है |

एक इलेक्ट्रान इस स्थान पर चलकर आ सकता है |इस प्रकार के दोष की उपस्थिति में रंगहीन क्रिस्टल रंगीन दिखायी पड़ते हैं |

ये केन्द्र  F- केन्द्र के समान होते हैं |

अतः साधारण नमक कभी कभी रंगहीन होने के स्थान पर पीला दिखाई देता हैं |

दाढ़ी बनाते समय ब्लेड से कट जाने पर होने वाला रक्त स्त्राव फिटकरी मलने पर बंद हों जाता है समझाइये।

रक्त में एल्बूमीनोइड के ऋण आवेशित कोलॉइडी कण होते हैं।

जब रक्त स्राव वाले स्थान पर एलम (फिटकरी) लगाईं जाती है तों फिटकरी में उपस्थितAl3+आयन, रक्त के इन ऋण आवेशित कोलॉइडी कणों को स्कन्दित कर रक्त का थक्का (clot) बना देता हैं जिससे रक्त का बहना बंद हो जाता हैं।

मिट्टी के कण युक्त गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए उसमें फिटकरी डाल दी जाती हैं क्यो?

गंदे पानी में उपस्थित मिट्टी के कण ृण आवेशित कोलॉइडी कण होते हैं |

फिटकरी में उपस्थित Al3+ आयन इन कोलॉइडी कणो के ृण आवेश को उदासीन कर उन्हें स्कन्दित कर देता है और वे पात्र की तली में जमा हो जाते हैं |

व्यतिकरण किसे कहते हैं ?

यंग का द्वि स्लिट प्रयोग

ब्रूस्टर का नियम (Brewester’s law )

अनुदैर्ध्य तरंग में ध्रुवण क्यों नहीं होता ?

आवेशों का संरक्षण किसे कहते हैं

क्लोरीन के उपयोग (Uses of chlorine)

सल्फ्यूरिक अम्ल के उपयोग –

लैन्थेनाइड का उपयोग –

पोटैशियम परमैंगनेट (KMnO₄) के उपयोग –

चुम्बकत्व किसे कहते हैं

गोला और वृत्त में अन्तर

गोला से सम्बंधित सूत्र

माध्यिका (Median) किसे कहते हैं ?

लघु विधि

दोलन चुम्बकत्वमापी (Vibration Magnetometer)

चुम्बकीय प्रवृत्ति (Magnetic susceptibility)

क्वाण्टम संख्याएँ

कक्षा और कक्षक में अंंतर

जीवों का वैज्ञानिक नाम

समान्तर माध्य

बहुलक किसे कहते हैं ?

सांख्यिकीय माध्य

वर्ग समीकरण का सूत्र

वृत्त का क्षेत्रफल

घनाभ किसे कहते हैं.?

दिष्टीकरण किसे कहते हैं

विद्युत् आवेश का क्वाण्टीकरण

विद्युत् वाहक बल और विभवान्तर में अन्तर

educationallof
Author: educationallof

error: Content is protected !!