समास किसे कहते हैं , परिभाषा, प्रकार , उदाहरण ।

समास किसे कहते हैं

जानिए , समास किसे कहते हैं

समास की परिभाषा

अर्थ में बिना परिवर्तन किये दो या दो से अधिक शब्दों को मिलाकर एक शब्द में संक्षिप्त कर देने की विधि को समास कहते हैं

अथवा दो या दो से अधिक शब्दों का परस्पर सम्बन्ध बताने वाले शब्दों, प्रत्ययों अथवा विभक्ति के लोप होने को समास कहते हैं।

समास के प्रकार –

समास के कुल छः भेद हैं, जो निम्नवत् हैं

(1) अव्ययीभाव समास,

(2) द्वन्द्व समास,

(3) बहुब्रीहि समास,

(4) तत्पुरुष समास,

(5) कर्मधारय समास,

(6) द्विगु समास

1. अव्ययीभाव समास –

अव्ययीभाव समास का लक्षण है- ‘जिसमें पूर्व पद की प्रधानता हो और सामासिक पद अव्यय हो जाये।’ इस समास में समूचा पद क्रिया विशेषण अव्यय हो जाता है।

उदाहरण-

प्रतिदिन, प्रतिमास, यथासाध्य, आजन्म, बेकाम, बेखटके, भरसक, अनुरूप, अभूतपूर्व।

उपर्युक्त उदाहरणों में-‘प्रति’, ‘यथा’, ‘आ’, ‘बे’, ‘भर’, ‘अनु’, ‘अभूत’ आदि अव्यय हैं।

2. द्वन्द्व समास-

द्वन्द्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं तथा उनके बीच ‘और’ का लोप होता है।

उदाहरण-

पाप-पुण्य, भाई-बहन, सीता-राम, बाप-बेटे, भूल-चूक, रुपया-पैसा, राजा-रानी आदि।

उपर्युक्त उदाहरणों में ‘और’ का लोप हुआ है।

3. बहुब्रीहि समास-

जिस समास में आये पदों को छोड़कर किसी अन्य पद की प्रधानता होती “हो, उसे बहुब्रीहि समास कहते हैं।

उदाहरण –

पीताम्बर, दशानन, पंकज, लम्बोदर आदि।

उपर्युक्त उदाहरणों से स्पष्ट है कि दोनों को मिलाकर एक नया अर्थ निकलता है तथा वही  प्रधान है।

पीताम्बर – पीत है अम्बर जिसका यानि श्री कृष्ण।

दशानन – दस है सिर जिसके यानि रावण।

पंकज – पंक से जन्मा यदि कमल आदि।

4. तत्पुरुषसमास-

तत्पुरुष समास में दूसरा पद प्रधान हैं तथा पहले पद में कर्ता कारक को छोड़कर कोई भी कारक आ सकता है।

इस समास में साधारणतया प्रथम पद विशेषण और द्वितीय पद विशेष्य होता है।

द्वितीय पद अर्थात् बाद वाले पद के विशेष्य होने के कारण इस समास में उसकी प्रधानता रहती है।

इसके पहले पद में कर्म कारक से लेकर अधिकरण कारक तक की विभक्तियों वाले पद अप्रत्यक्ष रूप में रह सकते हैं

अर्थात् जिस कारक की विभक्ति का लोप होता है, उसी कारण के अनुसार इस समास का नाम होता है।

(क) कर्म तत्पुरुष –

मुँहतोड़ –  मुँह को तोड़ने वाला ‌।

आशातीत – आशा को लांघकर गया हुआ अतीत।

कष्टापन्न – कष्ट को आपन्न ।

इसमें कर्म कारक की विभक्ति का लोप हुआ है।

(ख) करण तत्पुरुष-

वान्युद्ध – वाक् से युद्ध।

नीतियुक्त – नीति से युक्त।

इसमें करण कारक  की विभक्ति ‘से’ का लोप हुआ है।

(ग) सम्प्रदान तत्पुरुष-

देशभक्ति –  देश के लिए भक्त।

राह खर्च – राह के लिए खर्च ।

इसमें सम्प्रदान कारक की विभक्ति के लिए का लोप हुआ है।

(घ) अपादान तत्पुरुष –

जन्मांध – जन्म से अन्धा ।

रण विमुख – रण से विमुख ।

ऋणमुक्त –  ऋण से मुक्त।

इसमें अपादान कारक की विभक्ति ‘से‘ का हुआ है।

(ङ) सम्बन्ध तत्पुरुष –

विद्याभ्यास – विद्या का अभ्यास ।

सेनापति – सेना का पति

माधव – माँ (लक्ष्मी) का धव (पति)।

इसमें सम्बन्ध कारक की विभक्ति ‘का‘ का लोप हुआ है।

(घ) अधिकरण तत्पुरुष-

गृह प्रवेश-  गृह में प्रवेश ।

विद्या प्रवीण – विद्या में प्रवीण ।

आप बीती – आप पर बीती।

इसमें अधिकरण कारक की विभक्ति ‘मे’ तथा ‘पर’ का लोप हुआ है।

5. कर्मधारय समास –

जिसका पहला पद संख्यावाची विशेषण को छोड़कर अन्य प्रकारों में से किसी प्रकार का विशेषण होता है, तो उसे कर्मधारय समास कहते है।

उदाहरण –

धनश्याम , खलजन, महाराज, कृष्णसर्प आदि।

6. द्विगु समास-

जिस समास का पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण हो, उसे द्विगु समाज कहते हैं।

उदाहरण –

त्रिभुवन=  त्रि + भुवन।

चौराहा = चौ + राहा

इनमें पहला पद संख्यावाचक है।

संज्ञा किसे कहते हैं , परिभाषा , प्रकार , उदाहरण

अधिक जानिए –

पोलेराइड किसे कहते हैं :-

तरंग प्रकाशिकी किसे कहते हैं ? बताइए

थॉमसन द्वारा e/m का निर्धारण करना

कूलॉम का व्युत्क्रम वर्ग-नियम:-

विद्युत शक्ति की परिभाषा , मात्रक एवं विमीय सूत्र:-

पोलेराइड किसे कहते हैं :-

तरंग प्रकाशिकी किसे कहते हैं ? बताइए

educationallof
Author: educationallof

17 thoughts on “समास किसे कहते हैं , परिभाषा, प्रकार , उदाहरण ।

  1. Hello There. I found your blog using msn. This is a really well written article.
    I’ll be sure to bookmark it and return to read more of
    your useful info. Thanks for the post. I will
    certainly return.

  2. Everything is very open with a very clear description of the challenges.
    It was really informative. Your website is extremely helpful.
    Thanks for sharing!

  3. hey there and thank you for your information – I’ve definitely picked up something new from right
    here. I did however expertise a few technical issues using this web site,
    as I experienced to reload the website a lot of times previous to I could get it to load correctly.
    I had been wondering if your hosting is OK? Not that I’m complaining, but sluggish loading instances times will sometimes affect your placement in google and could damage
    your high-quality score if ads and marketing with Adwords.
    Anyway I am adding this RSS to my e-mail and could look out for much more of your respective exciting
    content. Ensure that you update this again very soon.

  4. Excellent goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you are
    just extremely fantastic. I really like what you have acquired here, really like what you’re stating and
    the way in which you say it. You make it enjoyable and
    you still take care of to keep it smart. I can not wait to read far more from you.
    This is really a great website.

Comments are closed.

error: Content is protected !!